All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

दिल्ली से जाना है पटना, इन ट्रेनों में किसी एक में हो जाएं सवार, जल्‍दी पहुंच जाएंगे

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली से बिहार जाने वाली ट्रेनें अक्‍सर भरकर ही चलती हैं. त्‍योहारी सीजन में इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों में कंफर्म सीट मिलना टेढ़ी खीर हो जाता है. नई दिल्‍ली से पटना जंक्‍शन और पटना जिले में स्थित दानापुर रेलवे स्‍टेशन तक कई ट्रेनें जाती हैं. कुछ ट्रेनें रोजाना चलती हैं तो कुछ सप्‍ताह के कुछ दिन के लिए ही उपलब्‍ध होती हैं.

20802 मगध एक्सप्रेस (Magadh Express) नई दिल्‍ली से पटना जाने के लिए एक शानदार विकल्‍प है. रोजाना चलने वाली यह ट्रेन आपको दिल्‍ली से पटना के दानापुर स्‍टेशन 15 घंटे में पहुंचा देगी. नई दिल्‍ली स्‍टेशन से यह ट्रेन 21:05 बजे छूटती है और 12:06 बजे दानापुर पहुंच जाती है. मगध एक्‍सप्रेस का स्लीपर का दिल्‍ली से पटना का किराया 490, एसी 3-टियर का 1305, एसी 2-टियर का 1870 और एसी प्रथम श्रेणी का किराया 3185 रुपये है.

ये भी पढ़ें200 रुपये लेने के चक्कर में महिला के गए 6 लाख, उसी की मदद से फोन में घुसा ठग, बातों-बातों में करा लिए पैसे ट्रांसफर

गुवाहाटी पूर्वोत्‍तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
22450 गुवाहाटी पूर्वोत्‍तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (Guwahati North East Sampark Kranti Express) भी 14 घंटे 5 मिनट में नई दिल्‍ली से पटना की दूरी तय कर लेती है. नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन से यह ट्रेन 23:45 बजे छूटती है और पटना जंक्‍शन पर 13:50 बजे पहुंच जाती है. यह ट्रेन सप्‍ताह में केवल दो दिन चलती है. गुवाहाटी पूर्वोत्‍तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (22450 Guwahati North East Sampark Kranti Express) का स्लीपर का दिल्‍ली से पटना का किराया 755, एसी 3-टियर का 1970, एसी 2-टियर का 2880 और एसी प्रथम श्रेणी का किराया 4945 रुपये है.

ब्रह्मपुत्र मेल
दिल्‍ली से पटना जाने के लिए आप 15657 ब्रह्मपुत्र मेल (BRAHMPUTRA MAIL) की सवारी भी कर सकते हैं. दिल्ली जंक्शन से 23:40 बजे चलकर यह ट्रेन पटना जंक्‍शन 14:20 बजे पटना जंक्‍शन पहुंच जाती है. इस तरह नई दिल्‍ली से पटना पहुंचने में यह ट्रेन 14 घंटे और 40 मिनट लगाती है. ब्रह्मपुत्र मेल (BRAHMPUTRA MAIL) का स्लीपर का दिल्‍ली से पटना का किराया 460, एसी 3-टियर का 1260 और एसी 2-टियर का 1820 रुपये है.

ये भी पढ़ें– Salary Protection Insurance: क्या होता है सैलरी प्रोटेक्शन इंश्योरेंस, जानिए कैसे मुश्किल वक्त में भी आता रहता है पैसा!

पूर्वा एक्सप्रेस
12304 पूर्वा एक्सप्रेस (Poorva Express) सप्‍ताह में चार दिन चलती है. नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन से पटना के दानापुर रेलवे स्‍टेशन तक पहुंचने में यह ट्रेन केवल 12 घंटे 43 मिनट लगाती है. नई दिल्‍ली से पूर्वा एक्‍सप्रेस 17:40 बजे चलती है और पटना जिले के दानापुर रेलवे स्‍टेशन पर 06:23 मिनट पर पहुंच जाती है. सप्‍ताह में यह ट्रेन चार दिन ही चलती है. का स्लीपर का दिल्‍ली से दानापुर का किराया 510, एसी 3-टियर का 1340, एसी 2-टियर का 1900 और एसी प्रथम श्रेणी का किराया 3205 रुपये है.

कामाख्या एक्सप्रेस
कामाख्या एक्सप्रेस (Kamakhya Express) दिल्‍ली जंक्‍शन से पटना जंक्‍शन के बीच चलती है. सप्‍ताह में केवल बुधवार को इस ट्रेन की सेवा उपलब्‍ध रहती है. दिल्‍ली से पटना की दूरी कामख्‍या एक्‍सप्रेस 21 घंटे 55 मिनट में पूरी करती है. यह दिल्‍ली से 04:55 बजे चलती है और अगले दिन पटना 02:50 बजे पहुंचती है.

ये भी पढ़ें Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण के गोंडा आवास पर पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम, 15 से ज्यादा लोगों के बयान किए दर्ज

सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस
15484 सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस (Sikkim Mahananda Express) नई दिल्‍ली जंक्‍शन से पटना के दानापुर स्‍टेशन तक जाती है. यह सुपरफास्‍ट ट्रेन नई दिल्‍ली से पटना पहुंचने में 16 घंटे 29 मिनट लगाती है. ट्रेन 07:35 बजे दिल्‍ली से छूटती है और अगले दिन 00:04 बजे दानापुर पहुंच जाती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top