All for Joomla All for Webmasters
समाचार

US में बजा भारतीय लोकतंत्र का डंका, PM मोदी की यात्रा से पहले व्हाइट हाउस से आया तारीफों का पुलिंदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस माह की 22 तारीख को राजकीय यात्रा के लिए अमेरिका जाने वाले हैं, लेकिन उनकी यात्रा से पहले ही व्हाइट हाउस ने भारतीय लोकतंत्र की जमकर तारीफ की…

ये भी पढ़ेंRBI MPC Meeting June 2023: RBI की समिति ने बैंकों को ग्राहकों के हित में कदम उठाने का दिया सुझाव

PM Modi To Visit US: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस माह की 22 तारीख को राजकीय यात्रा के लिए अमेरिका जाने वाले हैं, लेकिन उनकी यात्रा से पहले ही व्हाइट हाउस ने भारतीय लोकतंत्र की जमकर तारीफ की है. दरअसल, व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में सामरिक संचार के समन्वयक जॉन किर्बी ने सोमवार को कहा कि ‘भारत एक जीवंत लोकतंत्र है, नई दिल्ली जाने वाला कोई भी व्यक्ति इसे खुद बा खुद देख सकता है.’

ये भी पढ़ें– नर्स ने 45 करोड़ की लॉटरी जीती, इस एक आदत ने बना दिया विनर

बता दें इस महीने के अंत में प्रधानमंत्री मोदी राजकीय यात्रा के लिए अमेरिका जाने वाले हैं. इस दौरान 22 जून को व्हाइट हाउस में पीएम मोदी के राजकीय रात्रिभोज की मेजबानी करेगा. किर्बी ने कहा कि यह यात्रा वास्तव में अब जो है उसे आगे बढ़ाने के बारे में है और हम उम्मीद करते हैं कि हमारी भारत के साथ एक गहरी, मजबूत साझेदारी और आगे बढ़ने वाली दोस्ती होगी. पीएम मोदी की अमेरिका की राजकीय यात्रा के बारे में एक सवाल के जवाब में, किर्बी ने कहा, भारत अमेरिका के साथ कई स्तरों पर एक मजबूत भागीदार रहा है. उन्होनें आगे कहा कि आपने देखा होगा कि शांगरी-ला में सचिव ऑस्टिन ने अभी कुछ अतिरिक्त रक्षा सहयोग की घोषणा की, कि हम भारत के साथ आगे बढ़ने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें– World Food Safety Day:खराब खाने से हर रोज काल के गाल में समाते हैं 340 बच्चे, 16 लाख लोग पड़ते हैं बीमार

बीते दिन (5 जून) को अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने अपनी भारत यात्रा का पूरी की. इस दौरान उन्होंने यूएस-इंडिया साझेदारी को एक मुक्त और खुले इंडो-पैसिफिक की “आधारशिला” करार दिया. उन्होंने कहा कि नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को बनाए रखने में दोनों देशों की अनूठी भूमिका है. उन्होंने आगे कहा जब से मैंने पिछली बार 2021 में भारत का दौरा किया था, तब से हमारी वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी तेजी से बढ़ी है. आज यूएस-इंडिया साझेदारी एक स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक की आधारशिला है, और हमारे गहरे बंधन दिखाते हैं कि कैसे तकनीकी दो महाशक्तियों के बीच नवाचार और बढ़ता सैन्य सहयोग वैश्विक भलाई के लिए एक ताकत हो सकता है.

ये भी पढ़ें– क्या रूस भारत को निर्यात किए गए हथियारों के पुर्जों को ‘वापस खरीद’ रहा है, क्यों उठा ये सवाल

बता दें ऑस्टिन ने अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात की और इंडो-पैसिफिक, और समुद्री, सैन्य और एयरोस्पेस डोमेन में विशिष्ट आला प्रौद्योगिकियों में सहयोग पर चर्चा की.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top