All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

इस Tyre स्टॉक ने रच दिया इतिहास, पहली बार भाव ₹1 लाख के पार; सालभर में निवेशकों को हर शेयर पर दिया ₹31430 रिटर्न

शेयर बाजार में हर दिन स्टॉक एक्शन देखने को मिलता है. आज तो एक नया रिकॉर्ड बन गया है. टायर सेक्टर की दिग्गज कंपनी MRF ने 1 लाख रुपए का लेवल टच किया है. भारतीय शेयर बाजार में MRF का शेयर सबसे महंगा स्टॉक है.

ये भी पढ़ेंSEBI के ऑर्डर पर ZEEL का आध‍िकार‍िक बयान, कहा-निवेशकों के हित में उचित कदम उठाएंगे

शेयर बाजार में हर दिन स्टॉक एक्शन देखने को मिलता है. आज तो एक नया रिकॉर्ड बन गया है. टायर सेक्टर की दिग्गज कंपनी MRF ने 1 लाख रुपए का लेवल टच किया है. भारतीय शेयर बाजार में MRF का शेयर सबसे महंगा स्टॉक है. 1 लाख रुपए के लेवल तक पहुंचने वाला यह पहला शेयर है. शेयर ने इंट्राडे में 100,300 रुपए का लाइफटाइम हाई भी बनाया है. MRF की रिकॉर्डतोड़ तेजी में निवेशकों को भी बंपर मुनाफा हुआ है. 

निवेशकों की बंपर कमाई

MRF ने सालभर की अवधि में निवेशकों को धमाकेदार रिटर्न दिया है. एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक टायर स्टॉक बीते एक साल में 46 फीसदी चढ़ चुका है. यानी हर शेयर पर निवेशकों को 31,431 रुपए का मुनाफा हुआ है. शेयर ने बीते 6 महीने में 10 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है.   

MRF का हजार से लाख रुपए तक का सफर

ये भी पढ़ें– Stocks in News: फोकस में रहेंगे Tata Motors, Patanjali Foods, M&M, Go Fashion समेत ये स्‍टॉक‍, इंट्राडे में रखें नजर

1000 ~ 3rd May 1995  
10000 ~ 16th Feb 2012 ~ 3865 दिन
20000 ~ 17th Dec 2013 ~ 458 दिन
30000 ~ 8th Sept 2014 ~ 179 दिन
40000 ~ 27th Jan 2015 ~ 92 दिन
50000 ~ 28th  Sept 2016 ~ 413 दिन
60000 ~ 27th March 2017 ~ 122 दिन
70000 ~ 27th April 2017 ~ 21 दिन
80000 ~ 17th April 2018 ~ 241 दिन
90000 ~ 20th Jan 2020 ~ 685 दिन
100000 ~ 13th June 2023 

मार्च तिमाही में MRF का प्रदर्शन 

ये भी पढ़ें– Ola Electric IPO: ओला इलेक्ट्रिक तेज करने जा रही आईपीओ लॉन्चिंग की कवायद, अगले हफ्ते निवेशकों के साथ होगी बैठक!

एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक मार्च तिमाही में MRF का कंसो मुनाफा 411 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले 157 करोड़ रुपए हुआ था. चौथी तिमाही में कंसो आय भी 5200 करोड़ रुपए से बढ़कर 5725  करोड़ रुपए के पार पहुंच गई. इसी तरह कामकाजी मुनाफा 527 करोड़ रुपए से बढ़कर 842  करोड़ रुपए हो गया है. मार्जिन में पॉजिटिव ग्रोथ देखने को मिली. यह सालाना आधार पर 10.1% से बढ़कर 14.7% रहा. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top