All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Hero की इस सुपरहिट बाइक का एडवांस वर्जन लॉन्च, फीचर्स के फैन हुए खरीदार; कीमत ₹1 लाख से भी कम

Hero MotoCorp Passion+ Advance Version Launched: कंपनी ने बीएसई यानी कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में फाइलिंग के दौरान इस बात की जानकारी दी. कंपनी ने नई पैशन प्लस (Passion Plus) मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है और इसकी कीमत 76301 रुपए है.

ये भी पढ़ें– Hyundai अपनी इलेक्ट्रिक कार पर दे रही है 50 हजार रुपये की छूट, SUV पर भी बंपर डिस्काउंट; जाने डिटेल

Hero MotoCorp Passion+ Advance Version Launched: बाइक लवपर्स हैं तो आपने हीरो की Passion Plus का नाम जरूर सुना होगा. इस बाइक का एक जमाने में अलग ही दीवानापन था. इस दीवानेपन को दोबारा जगाने के लिए कंपनी ने एक बार फिर Passion Plus के एडवांस वर्जन को लॉन्च कर दिया है. खास बात ये है कि इसकी कीमत 1 लाख रुपए से भी कम है. कंपनी ने बीएसई यानी कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में फाइलिंग के दौरान इस बात की जानकारी दी. कंपनी ने नई पैशन प्लस (Passion Plus) मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है और इसकी कीमत 76301 रुपए है. बता दें कि ये दिल्ली के एक्स-शोरूम कीमत है. 

Hero Passion+ में जोड़े गए ये नए फीचर्स

कंपनी ने नए अवतार में पैशन प्लस (Passion Plus) को लॉन्च किया है. इसमें कंपनी ने कई नए फीचर्स जोड़े हैं और इसे बाइक को एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च किया है. नई गाड़ी में 100 सीसी की क्षमता वाला इंजन दिया गया है. ये बाइक 3 कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराई गई है. 

ये भी पढ़ें– 30 फ्रिज के बराबर कूलिंग कर सकती है Rolls-Royce कारों की AC? जानें सच्चाई

Hero Passion+ का स्टाइल और फीचर्स

कंपनी ने स्टाइल में ज्यादा बदलाव नहीं किया है. इसलिए ज्यादातर लोगों को नॉस्टेलजिया फील होगा. हैंडल पर एलिगेंट क्रॉम फीनिश, मफलर कवर, यूटिलिटी केस और सिग्नेचर डुअल टोन इस बाइक को आइकॉनिक बना रही है. बाइक में डिजि एनालॉग कलस्टर इंटीग्रेट्स, साइड स्टैंड इंडिकेटर, स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, ऑडोमीटर, फ्यूल गाज़, हैडलाइट इंडीगेटर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

Hero Passion+ में दिया गया इंजन

इसके अलावा बाइक में मोबाइल चार्जर पोर्ट दिया गया है. कंफर्ट की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक में सीटिंग पोजिशन दी गई है. इंजन की बात करें तो इस बाइक में 100 सीसी BS-VI और OBD-2 फेज़ का इंजन दिया गया है. 

ये भी पढ़ें– Porsche के Logo में दिखने वाले घोड़े की क्या है कहानी? जानिए किसने बनाया था ये फैंटसी क्रेस्ट

ये इंजन 8000 rpm पर 5.9 किलोवाट की मैक्सिमम पावर और 6000 rpm पर 8.05 nM का टॉर्क जनरेट करता है. फ्यूल बचाने के लिए कंपनी ने इस बाइक में i3S टेक्नोलॉजी दी है. कंपनी ने इस बाइक को 3 कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है. इसमें स्पोर्ट्स रेड विथ ब्लैक, ब्लैक विथ नेक्सस ब्लू और ब्लैक विथ हैवी ग्रे जैसे कलर्स दिए गए हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top