All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Investment Tips : सुरक्षा और संपत्ति बढ़ाना है तो महिलाओं के लिए सही निवेश बेहद ज़रूरी

Investment Tips : महिलाओं आज भले ही हर क्षेत्र में उम्‍दा प्रदर्शन कर रही हैं, लेकिन निवेश जैसे फैसले लेने में आज भी काफी हिचकिचाहट है. ज्‍यादातर परिवारों में निवेश और पैसों से जुड़े मामलों में पुरुष ही फैसला लेते हैं. अब समय है कि इस वर्जना को तोड़ा जाए और महिलाएं भी आर्थिक फैसले पूरी स्‍वतंत्रता से ले सकें.

नई दिल्‍ली. महिलाओं! अपनी आर्थिक क्षमता दुनिया को दिखाने का वक्त आ गया है. आज महिलाएं हर क्षेत्र में सशक्तीकरण की मिसाल बना रही हैं, लेकिन उनके निवेश के फ़ैसले अक्सर दूसरे लोग लेते हैं. अब इस दुविधा को भी खत्म कर आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर बनने का समय है. स्मार्ट निवेश और सही योजना के साथ हम अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं. साथ ही, अपने आर्थिक लक्ष्य भी पूरे कर सकते हैं और भविष्य में आने वाली हर बाधा को भी पार कर सकेंगे. हम सब मिलकर आने वाली पीढ़ी को आर्थिक तौर पर मज़बूत बनाने की दिशा में बढ़ेंगे. अपनी ताकत को पहचानें और आज ही अपने लिए नए आर्थिक लक्ष्य तय करें!

ये भी पढ़ें– RBI Imposes Penalty: HDFC और HSBC के बाद RBI ने इस बड़े बैंक पर भी ठोकी पेनाल्‍टी, कहीं इसमें आपका खाता तो नहीं?

सही सोच और रणनीति के साथ निवेश न सिर्फ़ किसी व्यक्ति की आर्थिक क्षमता को बढ़ाता है, बल्कि आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने में भी मदद करता है. आर्थिक स्वतंत्रता हमें अपने लिए बेहतर निवेश विकल्पों को चुनने में भी समर्थ बनाती है. साथ ही, अपने तय किए आर्थिक लक्ष्यों को भी ज़्यादा कुशलता से पूरा कर पाते हैं.

लंबे समय के लिए आर्थिक सुरक्षा
महिलाओं के लिए सही निवेश बहुत ज़रूरी है, क्योंकि यह आपको समय के साथ अपनी संपत्ति बढ़ाने का अवसर देता है. रिटायरमेंट, आपातकालीन स्थिति और दूसरे आर्थिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए निवेश एक सुरक्षा चक्र की तरह है. साथ ही, रोज़गार और दूसरे स्रोतों से होने वाली आय पर पूरी तरह से निर्भर होने के जोखिम को भी कम करता है.

जीवन की बदलती परिस्थितियों के लिए
जीवन में कई ऐसे पड़ाव होते हैं जब पैसों की बहुत ज़रूरत होती है. जैसे कि शादी, परिवार बढ़ाना या फिर घर के बुजुर्गों की देखभाल की ज़िम्मेदारी. इन हालात में महिलाओं के लिए आर्थिक चुनौतियां काफ़ी बढ़ जाती हैं. लगातार निवेश करते रहने की आदत आपको ऐसी स्थितियों में भी स्थिरता देती है. पैसे बचाने और सही जगह पर निवेश करते रहने से आप में यह सुरक्षा भाव रहता है कि मुश्किल हालात से निपटा जा सकता है.

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: पटना में पेट्रोल-डीजल की कीमत में उछाल, नोएडा में भी बढ़े दाम, क्या है आपके शहर का हाल

अपना काम शुरू करने में मदद
कई बार करियर की शुरुआत में बहुत से फ़ैसले मज़बूरी और परिस्थितियों की वज़ह से लेने पड़ते हैं. बहुत सी महिलाएं अपना कुछ काम करना चाहती हैं/ कई बार बच्चों के सेटल होने के बाद नए सिरे से शुरुआत करना चाहती हैं. अपनी दूसरी पारी की शुरुआत के लिए आज से ही निवेश करें.

महंगाई से निपटने का मौका
बढ़ती महंगाई का सामना करने के लिए निवेश एक मज़बूत हथियार की तरह होता है. यह समय के साथ पैसे और हमारे खरीदने की क्षमता दोनों को बढ़ाता है. निवेश के ज़रिए महिलाएं भविष्य में बढ़ने वाली महंगाई के अनुसार खुद को तैयार कर पाती हैं. महिलाओं के लिए निवेश की कुछ बेहतरीन योजनाओं के बारे में भी जानकारी देते हैं.

अपने आर्थिक लक्ष्य तय करें
निवेश करते वक्त पहली चीज़ आपको ध्यान रखनी है कि आपके पास एक स्पष्ट आर्थिक लक्ष्य होना चाहिए. जैसे कि रिटायरमेंट, शिक्षा, अपना घर खरीदना या अपने कारोबार की शुरुआत करना. निर्धारित लक्ष्य होने पर आप अपने लिए सही निवेश विकल्प चुन सकेंगी.

ये भी पढ़ें– लिवर को ठंडा रखने के साथ डिटॉक्स भी करेगा ये 4 जूस, गर्मी में फिट रहेगा यकृत, अपनाएं ये तरीका

हर महीने के लिए तय करें बजट
निवेश के लक्ष्य तय करने के बाद अगला पड़ाव है कि आपको हर महीने कितने पैसे बचाने हैं, यह निश्चित करना होगा. अपनी आमदनी और खर्चों के आधार पर यह फ़ैसला लें. इससे आपके पास स्पष्ट खाका होगा कि आप हर महीने या पूरे साल में कितने पैसे बचा सकती हैं.

आपातकालीन ज़रूरतों के लिए फ़ंड बनाएं
निवेश की दुनिया में कदम रखने से पहले अपने आपातकालीन खर्चों के लिए फ़ंड अलग से रखें. कोशिश करें कि शुरुआत में बचत का लक्ष्य 3 से 6 महीनों का हो. इस दौरान इन पैसों को किसी ऐसे अकाउंट में रखें जिन्हें ज़रूरत के मुताबिक आसानी से निकाला जा सके.

अपने लिए सही फ़ंड का चुनाव करें
पैसे बचाना काफ़ी नहीं होता है, इसे सही जगह पर निवेश करना भी ज़रूरी होता है. अपनी ज़रूरत और आर्थिक क्षमता के मुताबिक विकल्प चुनें, जैसे कि बैंक डिपॉजिट, छोटी बचत योजनाएं, इक्विटी म्यूचुअल फ़ंड, डेट म्यूचुअल फ़ंड वगैरह. इनका चुनाव करते हुए अपनी रिस्क लेने की क्षमता के साथ निवेश का आकलन करें. यह क़र्ज़ के जाल और ऐसी फंसाने वाली दूसरी योजनाओं से आपको दूर रखने के लिए ज़रूरी है.

ये भी पढ़ें– Yoga For Back Pain: पीठ दर्द की समस्या को दूर करने के लिए रोजाना करें धनुरासन, जानें करने का सही तरीका और लाभ

अपने पैसों की हर थोड़े दिन पर निगरानी करें
अपने निवेश पोर्टफ़ोलियो की समय-समय पर जांच करनी चाहिए, ताकि ज़रूरतों के मुताबिक उसमें बदलाव कर सकें. मार्केट के उतार-चढ़ाव और अपनी परिस्थितियों को देखते हुए निवेश में बदलाव किया जा सकता है. अपनी आमदनी, खर्चे, बचत और निवेश पर नज़र रखें, क्योंकि यह आर्थिक सुरक्षा के लिए ज़रूरी है. शादी के साथ ही अपने सभी आर्थिक फ़ैसले पार्टनर पर नहीं छोड़ना चाहिए.

पेशेवर लोगों से लें सलाह
अगर आपके पास निवेश विकल्पों के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं है और कहां-कितना निवेश करें जैसे फ़ैसले लेने में असमंजस रहती है, तो बिना संकोच के पेशेवर लोगों से मदद ले सकती हैं. महिला निवेशकों की क्षमता और ज़रूरतों के मुताबिक कई पेशेवर हैं जो सही सलाह दे सकते हैं.

महिलाओं, खुद को आर्थिक तौर पर सशक्त बनाने का यह सही समय है! आर्थिक दिशा में जारी लैंगिक भेदभाव को खत्म करने और भविष्य पर नियंत्रण रखने के लिए निवेश की सही योजना बनाना और उस दिशा में आगे बढ़ना पहला कदम है. निवेश की दुनिया की जानकारी और सही फ़ैसलों से आप आने वाली पीढ़ी को सशक्त बनाने का काम कर सकती हैं. अपनी यात्रा की शुरुआत करें और पूरा नियंत्रण अपने हाथ में रखें. यह समय है कि आप दुनिया को दिखा सकें कि आर्थिक आत्मनिर्भरता का असली मतलब क्या होता है!

ये भी पढ़ें– LIC में फंसा है Unclaimed Amount तो ऐसे करें Claim, सीधे आपके बैंक अकाउंट में आएगा पैसा

#अपने निवेशों को पंख दें
म्यूचुअल फंड निवेश के बारे में यह समझना ज़रूरी है कि यह जमा करने का विकल्प नहीं हैं. साथ ही, म्यूचुअल फ़ंड या एएमसी न तो निवेशकों के प्रति बाध्यकारी हैं, न ही रिटर्न की गारंटी देते हैं और न ही यह बीमाकृत होते हैं. म्यूचुअल फ़ंड निवेश की प्रकृति ऐसी है, जो रिटर्न या तय रिटर्न की गारंटी नहीं देते हैं. अतीत में किए गए प्रदर्शन को जब पेश किया जाता है, तो यह सिर्फ़ संदर्भ के लिए होता है. हम बता दें कि इसे भविष्य में ऐसे ही रिटर्न की गारंटी के तौर पर नहीं लिया जाना चाहिए. निवेश की यह योजना निवेशक के लिए फ़ायदेमंद है या नहीं, इसके बारे में निवेशकों को अपने आर्थिक सलाहकारों से मशवरा जरूर लेना चाहिए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top