All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Varanasi Water Taxi : वाराणसी में कहां से कहां तक चलेगी वॉटर टैक्‍सी, क्‍या होगा समय और किराया?

Varanasi Water Taxi News : वाराणसी को लगातार एक से बढ़कर एक सुविधाएं मिल रही हैं. पहले गंगा पर पहला नदी क्रूज चलाया गया और अब देश की पहली हाइड्रोजन फ्यूल वाली वॉटर टैक्सियां दौड़ाई जाएंगी. यात्री इसके जरिये 11 किलोमीटर का सफर कुछ ही मिनटों में पूरा कर सकेंगे.

नई दिल्‍ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को आज यानी गुरुवार से एक और तोहफा मिलने जा रहा है. बनारस के घाटों पर अब हाइड्रोजन फ्यूल वाली देश की पहली वॉटर टैक्‍सी चलाई जाएंगी. इसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और 15 जून से वॉटर को टैक्‍सी का संचालन शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ेंPetrol Diesel Prices : नोएडा से सस्‍ता हुआ गाजियाबाद में पेट्रोल, पटना में भी 108 रुपये से नीचे आए भाव

इससे पहले बनारस से देश का पहली नदी क्रूज भी रवाना किया गया था. क्रूज को जहां 50 दिन के भीतर बांग्‍लादेश के रास्‍ते असम के डिब्रूगढ़ तक का सफर करना है, वहीं वॉटर टैक्‍सी को बनारस के प्रमुख घाटों के बीच चलाया जा रहा है. गंगा नदी पर चलाई जाने वाली यह वॉटर टैक्‍सी पायलट प्रोजेक्‍ट के तहत शुरू की जा रही है. जल्‍द ही इस तरह की और वॉटर टैक्सियों का संचालन किया जाएगा. योजना है कि बनारस के बाद आगरा व मथुरा की यमुना नदी पर भी इसी तरह की वॉटर टैक्सियों का संचालन शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंक्या मानसून खराब कर सकता है बिपरजॉय चक्रवात? IMD ने दिया जवाब

क्‍या होगा वॉटर टैक्‍सी का रूट
एडिशनल म्‍यूनिसिपल कमिश्‍नर सुमित कुमार का कहना है कि यह वॉटर टैक्‍सी रामनगर फोर्ट से नमो घाट के बीच चलाई जाएगी. दोनों के बीच की दूरी करीब 11 किलोमीटर की होती है. बीच में इसके कई स्‍टॉपेज भी बनाए गए हैं. इस रास्‍ते के बीच में कुल 3 स्‍टॉपेज होंगे. असी घाट, दशाश्‍वमेध घाट और राजघाट पर भी इस वॉटर टैक्‍सी को रोका जाएगा. अधिकारी का कहना है कि अभी गंगा पर 2 वॉटर टैक्सियां चलाई जा रही हैं, लेकिन बाढ़ का सीजन बीतने के बाद 4 और वॉटर टैक्‍सी चलाने की योजना है.

क्‍या होगा किराया
वाराणसी म्‍यूनिसपल कॉरपोरेशन ने सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए इस वॉटर टैक्‍सी का संचालन शुरू किया है. रूट निर्धारित होने के साथ इसका किराया भी निर्धारित कर लिया गया है. रामनगर से नमो घाट के बीच इस तेज रफ्तार टैक्‍सी के लिए यात्रियों से प्रति किलोमीटर 15 रुपये किराया वसूला जाएगा. लिहाजा 11 किलोमीटर के इस सफर के लिए यात्रियों को 165 रुपये चुकाने पड़ेंगे.

ये भी पढ़ेंWPI Inflation: महंगाई पर राहत भरी खबर, 3 साल के न‍िचले स्‍तर पर इंफ्लेशन रेट; तेल की कीमत में ग‍िरावट

जल्‍द काशी विश्‍वनाथ तक जाएगी टैक्‍सी
एक वॉटर टैक्‍सी में एक बार में 80 यात्रियों के बैठने की क्षमता रहेगी. इसके संचालन का जिम्‍मा रोडवेज प्रबंधन को सौंपा गया है. वॉटर टैक्‍सी को अभी तो रामनगर फोर्ट से नमो घाट तक चलाया जा रहा है, लेकिन जल्‍द ही इसे काशी विश्‍वनाथ धाम के एंट्री गेट तक बढ़ाया जाएगा. इसका सारा काम लगभग पूरा हो चुका है. आने वाले दिनों में श्रद्धालु इस वॉटर टैक्‍सी के जरिये सीधे काशी विश्‍वनाथ धाम तक पहुंच सकेंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top