All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Tata Neu Plus HDFC Bank Credit Card: बिल पेमेंट्स पर 2% तो UPI पेमेंट पर मिलेगा 1% कैशबैक, जानें कार्ड के फीचर्स

Tata Neu Plus HDFC Bank Credit Card: अगर आप चाहते हैं क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट्स भी करें और कैशबैक भी मिले तो आपके लिए टाटा न्यू प्लस एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड एक बेहतरीन कार्ड साबित हो सकता है.

नई दिल्ली. यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) हाल के वर्षों में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले डिजिटल पेमेंट मोड के रूप में उभरा है. डिजिटल पेमेंट के लिए यूपीआई जैसी सुविधा आपको घर बैठे आसानी से पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देती है. यूपीआई सिस्टम में पहले सिर्फ बैंक अकाउंट के जरिए पेमेंट कर सकते थे, लेकिन अब यूजर्स क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के जरिए भुगतान कर सकते हैं. वर्तमान में सिर्फ रुपे क्रेडिट कार्ड (Rupay Credit Card) को यूपीआई ऐप के साथ लिंक किया सकता है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट्स भी करें और कैशबैक भी मिले तो आपके लिए टाटा न्यू प्लस एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड (Tata Neu Plus HDFC Bank Credit Card) एक बेहतरीन कार्ड साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ेंSGB: सस्ता सोना खरीदने का आज आखिरी मौका, सरकार 5,926 रुपये में बेच रही गोल्ड

बीते साल टाटा न्यू ने एचडीएफसी बैंक के सहयोग से 2 तरह के को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड को पेश किया था. कार्ड के 2 वैरिएंट हैं- टाटा न्यू प्लस एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड और टाटा न्यू इन्फिनिटी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड. यहां हम टाटा न्यू प्लस एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के बारे में चर्चा करेंगे.

टाटा न्यू प्लस एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से UPI पेमेंट की भी सुविधा
यह कार्ड वीजा और रूपे दोनों प्लेटफार्मों पर जारी किया जाता है. रूपे नेटवर्क वाले कार्ड से आप यूपीआई सुविधा का भी लाभ ले सकेंगे. इतना ही नहीं इस क्रेडिट कार्ड के जरिए स्कैन एंड पे/यूपीआई पेमेंट पर आप 1 फीसदी कैशबैक भी हासिल कर सकते हैं. इस क्रेडिट कार्ड को यूपीआई ऐप्स से लिंक कर सकेंगे और पड़ोस के छोटे से दुकान पर लगे मर्चेंट यूपीआई क्यूआर कोड (Merchant UPI QR Code) को स्कैन कर या ऑनलाइन मर्चेंट को यूपीआई के जरिए इस कार्ड से पेमेंट कर सकेंगे. फिलहाल एचडीएफसी बैंक समेत 8 बैंकों के रूपे क्रेडिट कार्ड होल्डर्स अपने कार्ड को कुछ यूपीआई ऐप्स से लिंक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंJan Aushadhi Kendra: सिर्फ 5000 लगाकर हर महीने कर सकते हैं मोटी कमाई, सरकार भी करती है मदद

टाटा न्यू इनफिनिटी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के खास फीचर्स-

  • Tata Neu ऐप पर इस क्रेडिट कार्ड के जरिए नॉन-ईएमआई स्पेंड करने पर 7 फीसदी तक न्यूकॉइन्स (NeuCoins) मिलते हैं. बता दें कि Tata Neu ऐप पर 1 न्यूकॉइन्स की वैल्यू 1 रुपये होती है.
  • इस कार्ड के जरिए पार्टनर टाटा ब्रांड्स पर स्पेंड करने पर 2 फीसदी न्यूकॉइन्स मिलते हैं.
  • इस कार्ड से Tata Neu ऐप के जरिए रिचार्ज और बिल पेमेंट्स करने पर 2 फीसदी न्यूकॉइन्स दिए जाते हैं.
  • इस कार्ड के जरिए यूपीआई पेमेंट करने पर 1 फीसदी न्यूकॉइन्स दिए जाते हैं. (इस कैटेगरी मेंं महीने में अधिकतम 500 NeuCoins कमा सकते हैं.)
  • इस कार्ड के जरिए वॉलेट लोड, फ्यूल या रेंट पेमेंट को छोड़कर अन्य कैटेगरी में स्पेंड करने पर 1 फीसदी न्यूकॉइन्स मिलते हैं.

ये भी पढ़ेंLab Diamond: कुदरती Diamond से कितना अलग है लैब में बना हीरा, ज्वेलरी खरीदने से पहले जान लें सभी बातें

टाटा न्यू इनफिनिटी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के चार्जेज
>> इस कार्ड की जॉइनिंग/रिन्यूअल फीस 499 रुपये है.
>> हालांकि सालभर में 1 लाख रुपये खर्च करने पर रिन्यूअल फीस माफ कर दी जाती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top