All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

iPhone 15 सीरीज के साथ तीन नई Apple Smartwatch हो सकती हैं लॉन्च, कई दूसरे प्रोडक्ट्स की होगी धमाकेदार एंट्री?

iPhone 15 series May Come With Three New Apple Smartwatch अगर आप भी एपल की अपकमिंग आईफोन सीरीज iPhone 15 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। आईफोन निर्माता कंपनी यूजर्स के लिए कई दूसरे प्रोडक्ट्स को भी ला सकती है। माना जा रहा है कि कंपनी नई आईफोन सीरीज के साथ तीन नई स्मार्टवॉच लॉन्च कर सकती है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। एपल की नई आईफोन सीरीज को लेकर यूजर्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। कंपनी की iPhone 15 series इस साल सितम्बर में लाई जा सकती है। इसी कड़ी में एक नया अपडेट मिल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है आईफोन की अपकमिंग सीरीज के साथ यूजर्स के लिए तीन नई स्मार्टवॉच को भी लॉन्च किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें– PM Modi MP Visit: पीएम मोदी के MP दौरे को लेकर पुलिस अलर्ट, राजधानी मे रेड जोन हुए घोषित

कौन-सी सीरीज में हो सकती है नई स्मार्टवॉच की एंट्री?

दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एपल इस साल सितम्बर में Apple Watch Series 9 के साथ दो नए मॉडल को ला सकता है। इसके अलावा, सेकंड जनरेशन Apple Watch Ultra को भी लॉन्च किया जा सकता है। Apple Watch Series 9 के दोनों ही मॉडल्स के को़ नेम को लेकर भी जानकारी सामने आई है।

इन मॉडल की जानकारी N207 और N208 कोडनेम के रूप में सामने आई है।आईफोन की अपकमिंग सीरीज के साथ स्मार्टवॉच की एंट्री के बाद कंपनी दूसरे प्रोडक्ट्स को भी लॉन्च कर सकती है। Apple Watch Ultra के अपडेटेड वर्जन को N210 कोडनेम से पाया गया है।

ये भी पढ़ें– मनाली चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 18 घंटे बाद भी बहाल नहीं, भूखे-प्यासे रात गुजार रहे फंसे हजारों लोग

Apple के कौन-से प्रोडक्ट हो सकते हैं लॉन्च?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एपल स्मार्टवॉच के बाद मैक लाइनअप के लिए भी नए मॉडल्स को लान्च किया जा सकता है। iPad Pro series को लेकर भी माना जा रहा है की फोन OLED screens के साथ लाया जा सकता है। इसके अलावा, 30 इंच से बड़े डिस्प्ले साइज के साथ नया iMac model की भी एंट्री हो सकती है।

ये भी पढ़ें– ideaForge IPO: आज से खुल गया ड्रोन बनाने वाली इस कंपनी का आईपीओ, जानिए इसकी प्रमुख बातें

यूजर्स के लिए M3-powered 13-inch MacBook Pro को लाया जा सकता है। यह J504 कोडनेम से सामने आया है। इस साल के अंत में यूजर्स के लिए 14-inch और 16-inch MacBook Pro models (codenamed J514 और J516)M3 Pro और ‌M3‌ Max chips के साथ लाए जा सकते हैं। बता दें, एपल की ओर से नए प्रोडक्ट को लेकर अभी किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top