All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

ideaForge IPO: आज से खुल गया ड्रोन बनाने वाली इस कंपनी का आईपीओ, जानिए इसकी प्रमुख बातें

ipo (1)

ideaForge IPO आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी ड्रोन बनाती है। कंपनी के पास महाराष्ट्र के नवी मुंबई में मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी है। आईपीओ का इश्यू साइज 567 करोड़ रुपये का है और इस प्राइस बैंड 638 रुपये से लेकर 672 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का अलॉटमेंट 4 जुलाई को और लिस्टिंग एनएसई और बीएसई पर 7 जुलाई को हो सकती है।

ये भी पढ़ें– PM Modi MP Visit: पीएम मोदी के MP दौरे को लेकर पुलिस अलर्ट, राजधानी मे रेड जोन हुए घोषित

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। IPO में निवेश का इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए खुशखबरी है। सोमवार (26 जून) से ideaForge का आईपीओ आम निवेशकों के लिए खुल गया है। ये आईपीओ गुरुवार (29 जून) तक खुला रहेगा।

डेटा के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक कंपनी का आईपीओ 0.54 गुना सब्सक्राइब हो चुका है और इसका रिटेल कोटा 2.22 गुना भर चुका है।

ideaForge का कारोबार

ideaForge एक ड्रोन कंपनी है। इसकी शुरू मुंबई में हुई थी। कंपनी की महाराष्ट्र के नवी मुंंबई में मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी भी है। कंपनी को कई पीई से फंड भी मिला हुआ है। कंपनी ऑडर बुक करीब 192.27 करोड़ रुपये की है। कंपनी को वित्त वर्ष 2022-23 में 32 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। 

ये भी पढ़ें– उच्च पेंशन: हर महीने मिलने वाली राशि पर भरना होगा कर; EPFO की इस योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज

ideaForge IPO की प्रुमख बातें

ideaForge IPO का प्राइस बैंड 638 रुपये से लेकर 672 रुपये प्रति शेयर है।

कंपनी के इशू का साइज 567 करोड़ रुपये है।

आईपीओ के तहत जारी किए गए इशू में 240 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू और 48,69,712 शेयरों का ओएफएस शामिल है।

आईपीओ से मिलने वाली राशि का उपयोग कंपनी कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल, प्रोडक्ट डेवलपमेंट और कोरपोरेट मामलों के लिए करेगी।

ये भी पढ़ें– IRCTC Tour Package: भारत गौरव ट्रेन से करें 7 ज्योतिर्लिंगों और शिरडी साईं बाबा के दर्शन, इन स्टेशनों से कर सकेंगे बोर्डिंग, जानें खर्च

इसका लॉट साइज 22 शेयरों का है। किसी भी निवेशकों आईपीओ में पैसा लगाने के लिए एक लॉट जरूर खरीदना होगा।

ideaForge IPO की अलॉटमेंट 4 जुलाई को और इसकी लिस्टिंग 7 जुलाई को एनएसई और बीएसई पर हो सकती है।

इस आईपीओ का रजिस्ट्रार Link Intime India Private Ltd को बनाया गया है।

पिछले हफ्ते कंपनी ने 60 करोड़ रुपये प्री-आईपीओ प्लेटमेंट के दौरान जुटाए हैं। कंपनी में टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस, 360 वन स्पेशल ऑपर्च्युनिटीज फंड- सीरीज 9 और 10, मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड और थिंक इन्वेस्टमेंट्स पीसीसी सहित संस्थागत निवेशकों ने निवेश किया है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top