All for Joomla All for Webmasters
समाचार

विदेशमंत्री जयशंकर समेत 10 राज्यसभा सांसदों का हो रहा कार्यकाल खत्म, 24 जुलाई को होंगे चुनाव

राज्‍यसभा (Rajya Sabha) की 9 सीटों के लिए गोवा, गुजरात और पश्चिम बंगाल में 24 जुलाई को चुनाव होंगे और उसी दिन मतगणना भी होगी. इसके तहत गोवा में 1, गुजरात में 3 और पश्चिम बंगाल में 6 सीटों पर चुनाव होगा.

ये भी पढ़ें-  आज से वंदेभारत एक्‍सप्रेस की संख्‍या हो जाएगी 23, जानें इन सभी के रूट

नई दिल्‍ली. चुनाव आयोग (Election Commission) ने मंगलवार को गोवा, गुजरात और पश्चिम बंगाल की कुल 10 राज्यसभा (Rajya Sabha) सीटों के लिए चुनाव की घोषणा कर दी है. इसमें गोवा की 1, गुजरात की 3 और पश्चिम बंगाल की 6 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव की घोषणा हुई है. इसके तहत नामांकन की तारीख़ 13 जुलाई और 24 जुलाई को मतदान और 24 जुलाई को ही मतगणना होगी. ऐसा माना जा रहा है कि गुजरात से एस जयशंकर की सीट, बंगाल से डेरेक ओ ब्रायन, सुष्मिता देव और सुखेंदु शेखर राय की सीट शामिल होगी.

ये भी पढ़ें-  देश के 80% हिस्सों में पहुंचा Monsoon, महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी; 30 June तक रहेगी जारी

गोवा से विनय तेंदुलकर का कार्यकाल 28 जुलाई को समाप्त हो रहा है, जबकि गुजरात से विदेश मंत्री एस जयशंकर, दिनेश जेमलभाई अनावडीया और लोखंडवाला जुगल सिंह माथुरजी का कार्यकाल 18 अगस्त को खत्म होगा. इधर, पश्चिम बंगाल में डेरेक ओब्रायन, डोला सेन, प्रदीप भट्टाचार्य, सुष्मिता देव, शांता छेत्री और सुखेंदु शेखर रे का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो रहा है. पश्चिम बंगाल में लुज़िन्हो जोकिम फलेरियो के इस्तीफे देने के बाद खाली हुई राज्‍यसभा सीट पर भी चुनाव होगा. इस सीट का 2 अप्रैल 2026 तक का कार्यकाल होगा.

ये भी पढ़ें-  Mughal Dark Secrets: मुगल अपनी रानियों के लिए हरम में रखते थे किन्नर, रातभर करवाते थे ये काम

फिर से चुने जा सकते हैं विदेश मंत्री जयशंकर
गुजरात के पास राज्यसभा की कुल 11 सीटें हैं. इनमें से आठ सीटों पर बीजेपी का कब्जा है और तीन सीटें कांग्रेस के पास हैं. गुजरात से राज्य सभा में सदस्य विदेश मंत्री एस जयशंकर, दिनेश अनावडीया और जुगल ठाकोर (लोखंडवाला) की टर्म 18 अगस्त को खत्‍म हो रही है. सूत्रों की मानें तो भाजपा 3 सीटों में विदेश मंत्री एस जयशंकर, पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल को राज्य सभा भेज सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top