All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Masala Price Hike: टमाटर-दाल के बाद अब मसालों के दाम बढ़े, बिगड़ा किचन का बजट

Masala Price Hike: टमाटर और दालों के दाम के बाद अब मसालों की कीमतों में इजाफा हुआ है. इसकी वजह लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें– Edible Oil Price: सस्ता होगा खाने का तेल, सरकार ने रिफाइंड सोयाबीन और सूरजमुखी ऑयल पर घटाया आयात शुल्क

Masala Price Hike: देश में टमाटर और दालों के दाम बढ़ने के बाद अब मसालों के भी दाम बढ़ गए हैं. मसालों की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि से रसोई का बजट गड़बड़ाने लगा है. इसकी वजह से सब्जियों खासकर टमाटर की बढ़ती कीमतों के बाद अब ‘तड़का’ मुसीबत में है. सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला जीरा अब रसोई में सबसे महंगी सामग्रियों में से एक बन गया है.इसकी कीमत अप्रैल में 400 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 750 रुपये प्रति किलोग्राम हो चुकी है.खरबूजे के बीज और लौंग जैसे कई अन्य मसालों की कीमतें भी बढ़ गई हैं.

ये भी पढ़ेंIncome Tax Return: नौकरीपेशा के ल‍िए बड़ी खबर, इस तारीख तक म‍िलेगा Form 16; क‍िन बातों का रखें ध्‍यान?

खरबूजे के बीज, जिनकी कीमत फिलहाल 750 रुपये किलो है, तीन महीने पहले 300 रुपये प्रति किलो बिक रही थी. इसी तरह, लौंग की कीमत अप्रैल में 1,000 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर अब 1,200 रुपये हो गई है.
व्यापारी इसके लिए कम पैदावार, चक्रवात बिपरजॉय के कारण खराब परिवहन और अब मानसूनी बारिश को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.हजरतगंज में एक किराने की दुकान के मालिक ने कहा, “हम ज्यादा कुछ नहीं कर सकते, क्योंकि हम उन्हें बहुत अधिक कीमत पर खरीद रहे हैं. जीरा और तरबूज के बीज की कीमतें तीन महीने में लगभग दोगुनी हो गई हैं.

ये भी पढ़ें– देहरादून दंपति मर्डर मिस्ट्री: मृतक की पहली पत्नी नुसरत का नया खुलासा, कासिफ के ऊपर था लाखों का कर्ज

बुआई के दौरान अधिक वर्षा के कारण मौसम के मिजाज में अचानक बदलाव के कारण प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में किसानों ने सरसों जैसी अन्य फसलों की ओर रुख कर लिया है. उन्होंने कहा कि अत्यधिक बारिश से हल्दी और मिर्च जैसे अन्य मसालों की कीमतों में उछाल आ सकता है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से टमाटर और हरी सब्जियों के दाम तेजी से बढ़े हैं. इसकी वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top