All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

नहीं थम रहा है टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला, दिल्ली-NCR में 140 रुपये प्रति किलो पर पहुंचे रेट

Tomato Price Rise: दिल्ली-NCR में टमाटर के रेट 140 रुपये किलो पर पहुंच गए हैं. यहां पर थोक के भाव पर टमाटर 60-120 रुपये प्रति किलो पर मिल रहा है. वहीं, देश के अन्य हिस्सों में टमाटर के रेट आसमान पर पहुंच गए हैं.

Tomato Price Rise Update: बारिश के कारण उत्पादक केंद्रों से सप्लाई डिसरप्ट होने के कारण दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में टमाटर की खुदरा कीमतें 140 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई हैं.

ये भी पढ़ें– SBI ने शुरू की ATM से इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश की निकासी, YONO में किया सुधार; जानें- कस्टमर्स को कैसे होगा फायदा?

थोक में 60-120 रुपये किलो मिल रहा है टमाटर

एशिया की सबसे बड़ी थोक फल और सब्जी मंडी – आजादपुर मंडी में टमाटर की थोक कीमतें सोमवार को गुणवत्ता के आधार पर 60-120 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच थीं.

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर टमाटर के रेट

रविवार को मदर डेयरी का सफल बिक्री केंद्र टमाटर 99 रुपये प्रति किलो बेच रहा था. एक ऑनलाइन खुदरा विक्रेता सोमवार को टमाटर हाइब्रिड 140 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बेच रहा था. बिगबास्केट पर टमाटर का दाम 105-110 रुपये प्रति किलोग्राम था.

सप्लाई घटने से बढ़े रेट

आजादपुर टमाटर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कौशिक ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘बारिश के कारण प्रमुख उत्पादक केंद्रों से सप्लाई डिसरप्ट होने की वजह से टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.’’

ये भी पढ़ें Post Office Monthly Income Scheme में लगाया है पैसा? जान लें ब्याज दरें बढ़ने के बाद आपको कितना होगा फायदा

बारिश के कारण घटी सप्लाई

बारिश के कारण पड़ोसी राज्य हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से आई सप्लाई जल्दी खत्म हो गई. अब हिमाचल प्रदेश दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के लिए एकमात्र सप्लाईकर्ता है. उन्होंने कहा कि इस पहाड़ी राज्य में भी भारी बारिश हो रही है, जिससे तोड़ाई और परिवहन प्रभावित हो रहा है.

बारिश से महाराष्ट्र- कर्नाटक की सप्लाई बाधित

व्यापारियों को महाराष्ट्र और कर्नाटक के उत्पादक केंद्रों से सप्लाई नहीं मिल पा रही है, क्योंकि बारिश के कारण वहां कीमतें ऊंची चल रही हैं.

कौशिक ने कहा, ‘‘25 किलोग्राम के एक क्रेट की कीमत 2,400 से 3,000 रुपये के बीच है. उत्पादक केंद्रों पर प्रति किलोग्राम टमाटर की कीमत 100-120 रुपये प्रति किलोग्राम है. व्यापारी इतनी ऊंची दरों पर टमाटर को दिल्ली लाने का जोखिम नहीं उठा सकते.’’

ये भी पढ़ें–  Stocks in News: आज एक्‍शन मेंरहेंगे RIL, M&M, Tata Motors, IndusInd Bank समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में रखें नजर

अगले 15 दिनों में सप्लाई में सुधार की उम्मीद

अगले 15 दिन में दक्षिणी राज्यों में बारिश की स्थिति में सुधार होने पर दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में टमाटर की सप्लाई सुधरने की उम्मीद है. तब तक टमाटर के दाम ऊंचे बने रहेंगे.

कौशिक कृषि उपज विपणन समिति (APMC) आजादपुर के सदस्य भी हैं.

देश के अन्य हिस्सों में भी बढ़े टमाटर के रेट

अकेले दिल्ली-एनसीआर ही नहीं बल्कि देश के अन्य हिस्सों में भी टमाटर की कीमतें आसमान छू गई हैं.

अगले 15 दिनों में घट सकते हैं टमाटर के रेट

सरकार का कहना है कि टमाटर की कीमत में वृद्धि ‘मौसम’ की वजह से है. इस समय आमतौर पर कीमतें ऊंची होती हैं. अगले 15 दिन में टमाटर के दाम नीचे आ जाएंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top