All for Joomla All for Webmasters
टेक

जियो के दो सस्ते प्लान लॉन्च, सालभर डेटा और कॉलिंग से छुट्टी, चेक करें बेनिफिट्स

जियो की तरफ से दो नए रिचार्ज प्लान को लॉन्च किया गया है। यह रिचार्ज प्लान 123 रुपये और 1234 रुपये में आते हैं। इस रिचार्ज प्लान को “जियो भारत” रिचार्ज प्लान नाम दिया गया है। दरअसल इन दोनों रिचार्ज प्लान को खासतौर पर जियो के लेटेस्ट लॉन्च फोन “जियो भारत वी2” के लिए पेश किया गया है। इस दोनों प्लान में डेटा और कॉलिंग की सुविधा मिलती है। कंपनी का दावा है कि दोनों प्लान बाकी प्लान से करीब 30 फीसद सस्ते हैं। साथ ही इन प्लान में 7 गुना ज्यादा डेटा दिया जाता है।

ये भी पढ़ें– अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 2 GB डाटा हर रोज पूरे 84 दिनों तक, Jio के इस प्लान के आगे बाकी प्लान्स हैं फीके

जियो भारत वी2 की कीमत

रिलायंस जियो की ओर से जियो भारत V2 फोन लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 999 रुपये है। इस प्लान के साथ यूजर्स 123 और 1234 रुपये वाले प्लान को रिचार्ज कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें– Youtube ने दी चेतावनी! विज्ञापन देखो या पैसे दो, बात न मानने पर नहीं देख पाएंगे कोई वीडियो

जियो 123 रुपये वाला प्लान इस प्लान में यूजर्स को 14 दिनों की वैधता मिलती है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी। मतलब डेली के हिसाब से 0.5 जीबी डेटा मिलेगगा। साथ ही यह प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा के साथ आता है।जबकि दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर 179 रुपये में वॉइस कॉलिंग के साथ 2 जीबी डेटा ऑफर करते हैं।

ये भी पढ़ें– Twitter की एक और मनमानी, अब सिर्फ वेरिफाइड अकाउंट वाले ही इस्तेमाल कर पाएंगे ये फीचर

जियो भारत 1234 रुपये वाला प्लान इस प्लान में यूजर्स को डेली 0.5 GB डेटा ऑफर किया जाता है। इस तरह इस प्लान में कुल 128GB डेटा मिलता है। साथ ही इस प्लान में फ्री वॉइस कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है। यह एक एनुअल प्लान हैं, तो इस प्लान में यूजर्स को 356 दिनों की वैधता मिलेगी।

नोट – यह रिचार्ज प्लान खासतौर पर उन यूजर्स के लिए हैं, जो जियो फोन का इस्तेमाल करते हैं, साथ ही जिनकी डेटा खपत कम है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top