All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

टोकन खरीदना और कार्ड रिचार्जिंग का झंझट खत्म, DMRC Travel ऐप के जरिए ऐसे खरीदें दिल्ली मेट्रो का टिकट

metro

DMRC Travel App: दिल्ली मेट्रो के इस नए मोबाइल ऐप के जरिए यात्री अब सीधे अपने फोन से टिकट खरीद सकते हैं, जिससे टिकट काउंटरों या वेंडिंग मशीनों पर जाने या लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं है.

नई दिल्ली. दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में सफर करना अब और आसान हो गया है. अब आपको टोकन लेने या मेट्रो कार्ड को रिचार्ज कराने या वैलिडेट करने के लिए लंबी लाइनों में लगने की जरूरत है. आप मोबाइल से दिल्ली मेट्रो का टिकट बुक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– Indian Railways: गोरखपुर से लखनऊ के बीच हफ्ते में 6 दिन चलेगी वंदे भारत, जानिए रूट और टाइम टेबल

हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने एक मोबाइल ऐप DMRC Travel लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए यात्री मोबाइल क्यूआर टिकट खरीद सकते हैं. पेमेंट के लिए इसमें यूपीआई, क्रेडिट या डेबिट कार्ड और वॉलेट सहित कई प्रकार के पेमेंट ऑप्शन मौजूद हैं. मोबाइल क्यूआर टिकट को ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन (AFC) गेट पर दिखाकर एंट्री और एग्जिट की जा सकेगी.

ये भी पढ़ें– GST में होगा बदलाव, ITC पर आने जा रहा नया नियम; ज्यादा आईटीसी क्लेम करना होगा मुश्किल

DMRC TRAVEL ऐप से लिया गया स्क्रीनशॉट

DMRC TRAVEL ऐप से लिया गया स्क्रीनशॉट

ये भी पढ़ें– Reliance ने लिया बड़ा फैसला, अब कंपनी फ्री में बांटेगी जियो फाइनेंशियल के शेयर्स, 20 जुलाई होगा आवंटन

DMRC Travel ऐप के जरिए ऐसे खरीदें दिल्ली मेट्रो का टिकट

  • सबसे पहले DMRC Travel App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें.
  • इसके बाद ऐप ओपन करें और फिर अकाउंट क्रिएट करें.
  • अब आपको Book Ticket पर क्लिक करें.
  • जहां से ट्रेन बोर्ड करनी है और जहां तक जाना है, यह जानकारी डालें और फिर Book Ticket पर क्लिक करें.
  • अब आपके फोन की स्क्रीन पर टिकट की कीमत, कितने स्टॉप होंगे और यात्रा में लगने वाले समय की जानकारी आ जाएंगी.
  • जितने टिकट आपको बुक करने हैं वो सेलेक्ट करें फिर आगे बढ़ें.
  • डिटेल्स कंफर्म करें.
  • इसके बाद Proceed To Pay पर क्लिक करें.
  • अब आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI के जरिए पेमेंट कर सकते हैं.
  • पेमेंट पूरा होने के बाद आपको मोबाइल QR टिकट मिल जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top