All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

Dara Singh Death Anniversary: हनुमान बने तो दारा सिंह ने छोड़ा था नॉनवेज, जानें क्यों घबराती थीं एक्ट्रेस

Dara Singh Death Anniversary:  दारा सिंह यानी दीदार सिंह रंधावा पंजाब के ऐसे पहलवान जिन्होंने दुनियाभर में अपन नाम कमाया है. फिल्मों में पहलवानों के किरदार निभाते आपने कई कलाकारों को देखा है लेकिन एक ऐसा एक्टर है जो असल जीवन में पहलवान था और बॉलीवुड में आने के बाद अपनी एक्टिग से यह साबित कर दिया की पहलावन ठान ले तो क्या नही कर सकता. बॉलीवुड में 53 इंच की छाती से फेमस दारा सिंह की आज पुण्यतिथि है. ऐसे में आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास  बातें.

ये भी पढ़ें–  PM Modi France Visit: भारत को इतनी तवज्जो क्यों दे रहा है फ्रांस, यहां जानिए पीएम मोदी के पेरिस दौरे की अहमियत

जानें क्यों कहे गए ‘रुस्तम-ए-हिंद’

19 नवंबर 1928 को जट सिख परिवार में जन्मे दारा सिंह का असली नाम ‘दीदार सिंह रंधावा’ था. दारा ने एक्टिंग से पहले सालों तक पहलवानी की 6 फुट 2 इंच लंबे दारा सिंह ने अखाड़े में बड़े-बड़े रेसलर को धूल चटाई थी, उन्होंने 500 से ज्यादा रेसलर के साथ लड़ाई की थी और हैरानगी की बात थी कि उन्हें एक में भी हार नहीं मिली. 200 किलो के वजनी पहलवान किंग कॉन्ग को हराकर अपने नाम का परचम दुनियाभर में लहरा दिया था. कहते हैं कि किसी भी मुकाबले में दारा सिंह को कोई हरा नहीं पाया. इसलिए उन्हें ‘रुस्तम-ए-पंजाब’ और ‘रुस्तम-ए-हिंद’ का खिताब दिया गया था. अपनी काबिलियत के दम पर दारा सिंह पहले ऐसे स्पोर्टसमैन बने जिसे राज्यसभा में एंट्री मिली.

मुमताज के साथ दारा सिंह की जोड़ी

दारा सिंह ने अपने करियर में 100 से अधिक फिल्मों में काम किया था. उनकी पहली फिल्म ‘संगदिल’ थी जो 1952 में रिलीज हुई थी. मुमताज के साथ दारा सिंह की जोड़ी बेहद जमती थी. उनके साथ दारा सिंह ने कई हिट फिल्में दीं जो कि काफी पसंद भी की गईं. दारा सिंह ने किंग कॉन्ग के बाद मुमताज के साथ लगभग 16 फिल्मों में काम किया है. ये फिल्में बी ग्रेड हुआ करती थीं और हर फिल्म के लिए दारा सिंह को 4 लाख रुपए मिलते थे.

ये भी पढ़ें– Hero MotoCorp की बाइक और स्कूटर आज से हुए महंगे, ग्राहकों को देनी होगी इतनी ज्यादा रकम

60 की उम्र में बने हनुमान

रामानंद सागर की रामायण आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है. इसके हर एक किरदार को खूब प्यार मिला, यहां तक कि लोगों ने शो से जुड़े कलाकारों को भागवान का दर्जा तक दे दिया गया था. इसी शो में अखाड़े से निकलकर फिल्मों और टीवी शो का रुख करने वाले दारा सिंह के हनुमान का रोल आज भी लोगों के जहन में है. खास बात ये रही कि जब दारा सिंह को बजरंग बली का किरदार मिला था तब वो 60 साल के हो गए थे. हनुमान के रोल के लिए वो रामानंद सागर की पहली पसंद थे. हालांकि ये पहली बार नहीं था, दारा सिंह ने 1976 में आई फिल्म बजरंगबली में पहले ही हनुमान का रोल निभा लिया था. ये फिल्म उस दौर में हिट साबित हुई.

ये भी पढ़ें– Hyundai Exter: एक लीटर पेट्रोल में 27 KM दौड़ेगी देश की सबसे सस्ती सनरूफ वाली कार, जानिए वेरिएंट वाइस कीमतें

राज्यसभा के सदस्य रह चुके थे

अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने दारा सिंह को राज्यसभा के सदस्य के रूप में नामित किया था. वह अगस्त 2003 से अगस्त 2009 तक पूरे 6 वर्षों तक राज्य सभा के सदस्य रहे. मुंबई स्थित आवास पर 7 जुलाई 2012 को दिल का दौरा पड़ने के बाद दारा सिंह कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल मुंबई में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें पांच दिनों तक कोई राहत नहीं मिली, 12 जुलाई 2012 को उनका निधन हो गया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top