All for Joomla All for Webmasters
फोटो

दिल्ली में इन 10 जगहों पर मिलते हैं सबसे सस्ते जूते-चप्पल, देख कर खरीदने का करेगा मन, देखें PHOTO

marketclosedelhi

यदि आपका बजट कम है और आपको अच्छे जूते या चप्पल लेना है तो दिल्ली में कई ऐसी जगह और बाजार हैं जहां आप अपने मन का फुटवियर खरीद सकते हैं. न्यूज़ 18 लोकल आज आपको दिल्ली के 10 ऐसे बाज़ार के बारे में बताने जा रहा है जहां काफी सस्ते में जूते-चप्पल मिलते हैं. इसकी कीमत कम होगी, लेकिन गुणवत्ता अच्छी रहती है

ये भी पढ़ेंAccident News: गाजियाबाद और करनाल में सड़क हादसे का शिकार हुए कांवड़िए, कई की मौत कई घायल

सेंट्रल दिल्ली के जनपथ बाज़ार में पुरुषों और महिलाओं के लिए जूते-चप्पलों की भरमार है. यहां फुटवियर काफी सस्ती कीमत पर मिलते है. यहां पर जूते-चप्पल का रेट मात्र 100 रुपये से शुरू होता है. रविवार के दिन यह मार्केट बंद रहता है

ये भी पढ़ें– Jyoti Affair Case : पीसीएस ज्योति के व्हाट्सएप की क्लोनिंग और गंदी वीडियो एडिटिंग का आरोप, पति आलोक मौर्य का बयान दर्ज

दिल्ली के करोल बाग में जूते-चप्पलों का बड़ा होलसेल बाज़ार है. यहां पुरुषों और महिलाओं के लिए रेगुलर से लेकर वेडिंग फुटवियर तक सब मिलता है. इनके यहां शुरुआती रेट 150 रुपये से शुरू होते हैं. यह मार्केट सोमवार के दिन बंद रहता है

दिल्ली के चोर बाज़ार में हर तरह के जूते और चप्पल मिल जाएंगे. महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए यहां ब्रांडेड और नामी कंपनियों के फुटवियर मिलते हैं. यह मार्केट रविवार के दिन सुबह 6 बजे से लेकर रात 8 बजे तक लगता है

ये भी पढ़ें– Jawan में एक्शन के साथ शाह रुख और नयनतारा के बीच होगा ये खास सीन, विग्नेश शिवन ने अनजाने में लीक कर दी डिटेल

कनॉट प्लेस के पालिका बाज़ार में हर तरह के जूते-चप्पल मिल जाएंगे. महिलाओं के लिए खास कर अच्छी वैरायटी वाले शू मिलेंगे.केवल आपको यहां पर मोल-भाव करने का तरीका मालूम होना चाहिए. यहां सैंडल और फ्लैट्स का रेट 300 रुपये से शुरू होता है

चांदनी चौक, बल्लीमारान बाज़ार में भी हर तरह के पुरुषों के जूते और महिलाओं की चप्पलें मिलती हैं. यह बाज़ार हफ्ते के सातों दिन सुबह 9:30 बजे से रात के 8 बजे तक खुला रहता है. यहां 350 रुपये से जूते और चप्पल का रेट शुरू होता है

ये भी पढ़ें– Share Market ने बनाया रिकॉर्ड, पहली बार 66 हजार के पार, जानिए क्या है बाजार में तेजी का कारण

दिल्ली के पहाड़गंज बाज़ार को भी जूते-चप्पलों के लिए काफी सस्ता माना जाता है. यह मार्केट  केवल सोमवार के दिन बंद रहता है. बाकी दिन यह सुबह 11 बजे से रात के 9 बजे तक खुला रहता है. यहां पर 450 रुपये से जूते और चप्पलों का रेट शुरू होता है

दिल्ली के सिविल लाइंस, मॉनेस्ट्री मार्केट में जूतों के अच्छे डिजाइन और वैरायटी मिल जाएगी. यहां पर अधिकतर पुरुषों के लिए जूते दिखेंगे. यह मार्केट मंगलवार के दिन बंद रहता है. बाकी दिन यह सुबह 9 बजे से रात के 9 बजे तक खुला रहता है. यहां 500 रुपये से जूते का रेट शुरू होता है

ये भी पढ़ें– राजस्थान का वो मंदिर जहां, जल खुद पहुंचकर करता है भोलेनाथ का अभिषेक

आम तौर पर लोग मजनूं का टीला घूमने जाते हैं, लेकिन यहां ऐसी दुकानें हैं जहां पर फर्स्ट कॉपी और चाइनीस शूज मिलते हैं. यहां तकरीबन हर बड़े ब्रांड और कंपनी के फर्स्ट कॉपी जूते मिलते हैं. यह बाज़ार हफ्ते के सातों दिन खुला रहता है. यहां 700 रुपये से फुटवियर का प्राइस शुरू होता है

दिल्ली के पॉश राजौरी गार्डन में फुटवियर ज्यादातर अन्य जगहों से महंगे होते हैं, लेकिन क्वालिटी और स्टाइल के मामले में कोई कंप्रोमाइज नहीं होता. यहां काफी अच्छी वैरायटी के जूते-चप्पल मिलते हैं. यह मार्केट बुधवार के दिन बंद होता है. यहां पर फुटवेयर की कीमत 900 रुपये से शुरू होती है

ये भी पढ़ें– शिक्षकों के समर्थन में बीजेपी के विधानसभा मार्च से पहले राजद ने मोदी सरकार पर किया पोस्टर वार

दिल्ली के महिपालपुर में कई बड़े ब्रांड्स की फैक्ट्रियां और आउटलेट हैं. इनमें सरप्लस स्टॉक होता है, जिनकी कीमत MRP से काफी कम होती है. यहां पर एडिडास, नाइकि, वुडलैंड, प्यूमा और रीबॉक जैसे बड़े ब्रांड के आउटलेट हैं. यह आउटलेट हफ्ते के सातों दिन खुले रहते हैं यहां फुटवियर पर अच्छा-खासा डिस्काउंट मिल जाता है

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top