All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PM Kisan Yojana: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! खाते में आने वाले 2000, तुरंत चेक करें अपना नाम

PM Kisan Samman Nidhi 14th Installment: देश भर के किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) चलाई जा रही है. इस योजना के तहत पात्र किसानों को 6 हजार रुपए सालाना की मदद उपलब्ध कराई जाती है. अब तक किसानों को 13 किस्त जारी की जा चुकी हैं, जिसके बाद अन्नदाताओं को 14वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. तो आइए जानते हैं कि किसानों के खाते में कब तक 14वीं किस्त के 2000 रुपए ट्रांसफर होंगे. 

ये भी पढ़ेंPetrol Diesel Prices: महाराष्ट्र में पेट्रोल-डीजल की कीमत में तेज उछाल, गुजरात में गिरे दाम, जानें कितनी बदल गई कीमत

इस दिन जारी होगी 14वीं किस्त

किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त कब जारी होगी अब तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक जून के आखिरी सप्ताह या जुलाई के पहले सप्ताह तक किस्त जारी कर दी जाएगी. इसके बाद पात्र किसानों के खाते में 2000 रुपए पहुंच जाएंगे. बता दें कि PM किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के खाते में साल में तीन बार बतौर तीन किस्त में 2000-2000 रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं. पहली किस्त अप्रैल-जुलाई के बीच जारी होती है, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर और तीसरी किस्त  दिसंबर से मार्च के बीच अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है. 

ये भी पढ़ेंगलत बैंक खाते में पैसे हो गए ट्रांसफर? कैसे आएंगे वापस, SBI ने बताया तरीका

14वीं किस्त पाने के लिए ये काम बेहद जरूरी

PM किसान सम्मान निधी की 14वीं किस्त का लाभ पाने के लिए  किसानों का  e-KYC करना बेहद जरूरी है. अगर आपने अब तक ये  e-KYC नहीं कराई है तो इसे तुरंत करा लें. आइए जानते हैं कि  e-KYC कैसे करें-

-सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं

– अब होम पेज पर  दाएं तरफ ईकेवाईसी विकल्प पर क्लिक करें.

– यहां आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड डालें और सर्च पर क्लिक करें.

– इसके बाद आधार कार्ड से रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करें.

– ‘Get OTP’ पर क्लिक करें और दिए गए बॉक्स में OTP दर्ज करें.

– अब सब्मिट कर दें

– इसके अलावा आप नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर भी e-KYC की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top