All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahani Review : रणवीर-आलिया की जोड़ी फिर करेगी कमाल? फिल्म देखने से पहले पढ़ें ये रिव्यू

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahani Review : ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर सिंह एक बिंदास लड़के रॉकी रंधावा का किरदार निभा रहे हैं.

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahani Review : डायरेक्टर के तौर पर लंबे समय बाद वापसी करने वाले फिल्म निर्माता करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahani) 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म में एक्टर रणवीर सिंह, एक्ट्रेस आलिया भट्ट, जया बच्चन, धर्मेंद्र और शबाना आजमी जैसे बड़े कलाकार हैं. करण जौहर की ये मल्टीस्टारर फिल्म बॉलीवुड के 90s के दौर की याद दिलाती है, जो फैमिली ड्रामा और रोमांस पर आधारित है. RARKPK के गाने और ट्रेलर ने पहले ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी थी, फिल्म ने पहले दिन सिनेमाघरों में भी जमकर बवाल काटा, इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक थिएटर पहुंचे.

ये भी पढ़ें– Investment Tips : 3 बातें आपको बना देंगी म्‍यूचुअल फंड एक्‍सपर्ट, पैसा डूबेगा नहीं, बरसेगा

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की कहानी क्या है?

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर सिंह एक बिंदास लड़के रॉकी रंधावा का किरदार निभा रहे हैं. रॉकी को जामिनी (शबाना आजमी) की तलाश है, जो उसके दादा (धर्मेंद्र) की खोई याददाश्त वापस लाने में मदद कर सकती है. रॉकी और रानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी प्रेम कहानी तब शुरू होती है जब वे अपने दादा-दादी कंवल (धर्मेंद्र) और जामिनी (शबाना आजमी) को फिर से मिलाने की कोशिश कर रहे हैं, जिनका 1978 में अफेयर था जो बाद में खत्म हो गया. इसी दौरान उसकी मुलाकात रानी चटर्जी से होती है और दोनों प्यार में पड़ जाते हैं. परिवार और परंपरा अलग होने की वजह से दोनों के रिश्ते में कई तरह की मुश्किलें आती हैं. क्या रॉकी और रानी की शादी हो पाएगी? क्या रॉकी के दादा की याददाश्त वापस आएगी? इन सब सवालों के मजेदार जवाब देती फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ आपको हंसाने के साथ-साथ रोने पर भी मजबूर कर देगी.

आलिया-रणवीर की जोड़ी ने फिर किया धमाल

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ अपने प्लॉट और कहानी के साथ एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म बनने में कामयाब रही. बड़े पर्दे पर आलिया-रणवीर की जोड़ी को एक बार फिर से देखना फैंस के लिए किसी सपने से कम नहीं है. रॉकी रंधावा के रूप में रणवीर सिंह ने अपने करियर की शानदार परफॉर्मेंस दी है. आलिया भट्ट ने भी रानी के किरदार में फैंस का दिल जीत लिया, हमेशा की तरह उन्होंने फिल्म में अपना बेस्ट दिया है. रॉकी और रानी की लव स्टोरी को खूब पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा फिल्म में जया बच्चन, शबाना आजमी और धर्मेंद्र की तिकड़ी शानदार है. फिल्म में धर्मेंद्र एक बड़ा खुलासा करते हैं, जिसके लिए आपको फिल्म देखना पड़ेगा. अंजलि आनंद, क्षिती जोग, चूर्णी गांगुली और तोता रॉय चौधरी जैसे कलाकार अच्छी फॉर्म में हैं. टोटा रॉय चौधरी ने आलिया भट्ट के पिता का किरदार निभाया है.

ये भी पढ़ें– Dollar vs Rupee: डॉलर के मुकाबले रुपया 31 पैसे की भारी गिरावट के साथ खुला, ये रही वजह

क्यों खास है करण जौहर की ये फिल्म?

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ फिल्म को शशांक खेतान, सुमित रॉय और इशिता मोइत्रा ने लिखा है. फिल्म से करण जौहर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो क्यों लव स्टोरी फिल्मों के बादशाह हैं. फिल्म में पूछे गए सवाल आज के समाज में आम हैं, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देंगे. ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ एक ऐसी फिल्म है जो मिलेनियल रोमांस से कहीं अधिक है. इसकी तुलना केजेओ के ‘माई नेम इज खान’ जैसी हिट फिल्म से की जा रही है. कई बॉलीवुड फिल्मों की तुलना में करण जौहर ने बंगालियों का कैरिकेचर बनाने से परहेज किया है. 167 मिनट की ये फिल्म और छोटी हो सकती है, लेकिन रॉकी और रानी की लव स्टोरी आपको सीट पर बैठने के लिए मजबूर करती है.

ये भी पढ़ें– आपके जेब में भी है 500 रुपये का ये ‘स्टार’ वाला नोट? जान लीजिए कहीं फर्जी तो नहीं आपका पैसा

फिल्म- ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahani)
स्टारकास्ट- रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, जया बच्चन, शबाना आजमी, धर्मेंद्र, चूर्णी गांगुली, तोता रॉय चौधरी, आमिर बशीर, क्षिती जोग
डायरेक्टर- करण जौहर
कहां देखें- सिनेमाहॉल
रेटिंग- 5 में से 4 स्टार ****

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top