All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

IPO Update: 3 अगस्त को खुलेगा इस एनबीएफसी कंपनी का आईपीओ, जानें प्राइस बैंड, लॉट साइज व अन्य डिटेल्स

IPO

SBFC Finance IPO: एसबीएफसी फाइनेंस का आईपीओ 3 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. इस आईपीओ में 7 अगस्त तक निवेश किया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें– World Bank भारत को देगा करीब ₹2000 करोड़ का लोन, तकनीकी शिक्षा में होगा सुधार, बढ़ेगा स्टार्टअप कल्चर!

नई दिल्ली. प्राइमरी मार्केट में इस समय रौनक देखने को मिल रही है. एक्सचेंज धमाकेदार लिस्टिंग के माहौल में कंपनियां भी आईपीओ (IPO) लॉन्च कर रही हैं. इस बीच नॉन-बैंकिग फाइनेंस कंपनी एसबीएफसी फाइनेंस (SBFC Finance) अपना आईपीओ लाने जा रही है. यह आईपीओ 3 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. इस आईपीओ में 7 अगस्त तक निवेश किया जा सकेगा. इस आईपीओ के जरिए कंपनी 1025 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.

ये भी पढ़ेंLaurus Labs Share Price: कमजोर नतीजे पर 3% टूट गए शेयर, एक्सपर्ट्स ने बदल दिया टारगेट प्राइस

वहीं, एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 2 अगस्त को ही खुल जाएगा. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 54-57 रुपए प्रति शेयर रखा है. एसबीएफसी फाइनेंस कंपनी साल 2008 में इनकॉर्पोरेट हुई थी. 14 अगस्त को बीएसई और एनएसई पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे.

600 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर होंगे जारी
आईपीओ के तहत 600 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा, कंपनी के प्रमोटरों द्वारा 425 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ओएफएस के तहत की जाएगी. फ्रेश इश्यू से होने वाली आय का इस्तेमाल कंपनी द्वारा बिजनेस और एसेट की वृद्धि से होने वाली भविष्य की पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिए और अपने कैपिटल बेस को बढ़ाने के लिए किया जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top