All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

Students Interest in Studies: स्टूडेंट्स का पढ़ाई में क्यों घट रहा इंटरेस्ट? ये रहे 10 कारण

student

Students Interest in Studies: सीधे तौर पर यह सब मन का खेल है. अगर आप स्टडी करना चाहते हैं पर किसी कारण आपका ध्यान उसमें नहीं लग रहा है, तो सबसे पहले आपको मन न लगने के कारण का पता लगाना चाहिए.

Students Lack Interest in Studies: पढ़ाई में रुचि की कमी स्टूडेंट्स के बीच एक आम समस्या हो सकती है और यह अलग अलग कारकों से प्रभावित हो सकती है. अक्सर स्टूडेंट्स शिकायत करते हैं कि उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता. कहते हैं, ‘हम पढ़ने की कोशिश तो बहुत करते हैं पर मन नहीं लगता और पढ़ने बैठते हैं तो मन भटकने लगता है’. सीधे तौर पर यह सब मन का खेल है. अगर आप स्टडी करना चाहते हैं पर किसी कारण आपका ध्यान उसमें नहीं लग रहा है, तो सबसे पहले आपको मन न लगने के कारण का पता लगाना चाहिए. ज्यादातर छात्र पढ़ाई के दौरान ये गलती करते हैं. वो एक साथ सारे विषयों को बिना ब्रेक लिए पढ़ने की कोशिश करते हैं. 

ये भी पढ़ें– साल में सिर्फ 4 दिन काम, 1 करोड़ रुपये सैलरी, फिर भी अप्लाई नहीं कर रहे लोग, आखिर क्यों? क्या है वजह

Lack of Relevance (प्रासंगिकता का अभाव)

जब स्टूडेंट्स वास्तविक दुनिया के एप्लीकेशन्स या जो कुछ वे सीख रहे हैं उसकी प्रासंगिकता को देखने में असफल होते हैं, तो वे रुचि खो सकते हैं.

Pressure and Stress (दबाव और तनाव)
उच्च स्तर का शैक्षणिक दबाव और तनाव, चाहे वह माता-पिता, शिक्षकों या साथियों की ओर से हो, किसी स्टूडेंट की पढ़ाई में रुचि पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है.

Learning Difficulties (सीखने में समस्याएं)
अज्ञात या असमर्थित सीखने की चुनौतियां अकादमिक एक्टिविटी में निराशा और अरुचि पैदा कर सकती हैं.

Lack of Autonomy (स्वायत्तता का अभाव)
अगर स्टूडेंट्स को इस बात पर कोई अधिकार नहीं है कि वे क्या सीखते हैं या वे इसे कैसे सीखते हैं, तो वे उदासीन महसूस कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– UPI 123PAY: PNB ने लॉन्च किया IVR आधारित UPI सिस्टम, बिना इंटरनेट भी कर सकेंगे पेमेंट

Distractions and Technology (डिस्ट्रेक्शन और टेक्नोलॉजी)
स्मार्टफोन, सोशल मीडिया और अलग अलग डिस्ट्रेशन के बढ़ने से, स्टूडेंट्स को अपनी पढ़ाई पर फोकस रखना चुनौतीपूर्ण लग सकता है.

Teaching Methods (पढ़ाई का तरीका)
पारंपरिक टीचिंग मैथड जो लेक्चर्स, याद रखने और कम बातचीत पर बहुत ज्यादा निर्भर करते हैं, स्टूडेंट्स में बोरियत और अरुचि पैदा कर सकते हैं.

Overemphasis on Grades (ग्रेड पर ज्यादा जोर)
जब ध्यान वास्तविक सीखने के बजाय केवल अच्छे ग्रेड प्राप्त करने पर होता है, तो स्टूडेंट्स पढ़ाई के लिए इंटरनल मोटिवेशन खो सकते हैं.

Ineffective Learning Environment (अप्रभावी शिक्षण वातावरण)
असहयोगी या प्रेरणाहीन सीखने का माहौल किसी स्टूडेंट के पढ़ाई के उत्साह में बाधा बन सकता है.

ये भी पढ़ें– इरादतन डिफॉल्ट करने वाले और फ्रॉडस्टर्स अब बैंक के साथ कर सकते हैं समझौता, RBI ने दी मंजूरी 

Personal Issues (पर्सनल समस्या)
घर की समस्याएं, भावनात्मक मुद्दे या अन्य व्यक्तिगत चुनौतियां किसी स्टूडेंट का ध्यान उसकी पढ़ाई से भटका सकती हैं.

 Peer Influence (पीर इन्फ्लुएंस)
नेगेटिव पीर इन्फ्लुएंस, जैसे कि उदासीन या डीमोटिवेट स्टूडेंट्स के साथ जुड़ना, उनकी पढ़ाई के प्रति स्टूडेंट्स के रवैये को प्रभावित कर सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top