All for Joomla All for Webmasters
टेक

Motorola Moto G14 launched in India: 10 हजार से कम में आया धाकड़ फीचर्स वाला Smartphone, जानिए फीचर्स

Moto G14 भारत में आज लॉन्च हो चुका है. इसकी कीमत 10 हजार से कम है. Moto G13 के पॉपुलर होने के बाद इस फोन को पेश किया गया है. आइए जानते हैं Moto G14 की कीमत, अवेबिलिटी और फीचर्स….

Motorola ने आज भारत में Moto G14 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. यह एक बजट स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत 10 हजार से कम है. Moto G13 के पॉपुलर होने के बाद इस फोन को पेश किया गया है. कम कीमत में फोन हाई रिजॉल्यूशन डिस्प्ले और फास्ट चिप प्रदान करता है. आइए जानते हैं Moto G14 की कीमत, अवेबिलिटी और फीचर्स….

ये भी पढ़ें –  Dream Girl 2 Poster: ‘ड्रीम गर्ल 2’ के नए पोस्टर ने लगाया ट्रैफिक जाम, देखें आशिकों की लाइन

Motorola Moto G14 Specifications

आजकल के अधिकांश स्मार्टफोन की तरह, Moto G14 भी एक फ्लैट फ्रेम डिज़ाइन को स्पोर्ट करता है। इसमें 6.5 इंच का डिस्प्ले (LCD) है, जो FHD+ रिजॉल्यूशन के साथ सुसज्जित है और एक सेंटर्ड पंच होल डिजाइन वाला है. डिवाइस Unisoc T616 चिपसेट पर आधारित है, जिसे LPDDR4x रैम और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ सम्मिलित किया गया है. यह एंड्रॉइड 13 पर आधारित है, और कंपनी एंड्रॉइड 14 में अपग्रेड और तीन साल के सुरक्षा अपडेट की गारंटी देती है.

Motorola Moto G14 में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर और 2MP मैक्रो स्नैपर शामिल है. वहीं सामने की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा है. फोन में एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक भी है, जिससे आप अपने पसंदीदा हेडफोन को फोन से जुड़ा सकते हैं. फोन में एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है, जिससे आप अपने स्मार्टफोन की स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं. फोन के लिए IP52 रेटिंग है, जो स्प्लैश प्रतिरोध के लिए है. फोन में 20W चार्जिंग सपोर्ट के साथ एक 5,000mAh की बैटरी है.

ये भी पढ़ें – IGNOU July Admission 2023: इग्नू ने एक बार फिर बढ़ाई रजिस्ट्रेशन की तारीख, जल्द करें अप्लाई

Motorola Moto G14 Price in India
Motorola Moto G14 के4GB + 128GB मेमोरी वैरिएंट की कीमत ₹9,999 है. इसे स्टील ग्रे या स्काई ब्लू रंग विकल्पों में लिया जा सकता है. यह डिवाइस आज से फ्लिपकार्ट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. यह 8 अगस्त से मोटोरोला इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top