All for Joomla All for Webmasters
टेक

क्या भारत में सस्ता मिलेगा iPhone 15? होगा पूरी तरह से मेड इन इंडिया, जानिए क्या है प्लान

Make In India की पहल के तहत एप्पल निर्माता फॉक्सकॉन तमिलनाडु के पास श्रीपेरंबुदूर में ‘आईफोन 15’ की प्रोडक्शन को लेेकर पूरी तरह से तैयार है. करीबी सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि एप्पल का लक्ष्य अगले महीने के मध्य में वैश्विक स्तर पर ‘आईफोन 15’ को बाजार में वितरित करना है.

ये भी पढ़ें– Janmashtami 2023 Date: 6 या 7 सितंबर! किस दिन मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी? नोट करें सही तारीख और शुभ मुहूर्त

‘मेक इन इंडिया’ पहल के द्वारा, Apple अब पूरी तरह से तैयार है तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में ‘आईफोन 15’ की प्रोडक्शन को लेकर. यह कदम कंपनी के विनिर्माण क्षमता को बढ़ाने का हिस्सा है जिसके तहत वे भारत में गहरा पक्ष बना रहे हैं. उनका उद्देश्य न केवल भारतीय बाजार में, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी विकसित होना है. सूत्रों के अनुसार, अगले महीने के मध्य में, ‘आईफोन 15’ को ग्लोबल बाजार में वितरित किया जाने का प्लान है, ताकि उसके लॉन्च के बाद उपलब्धता में कमी ना हो. भारत में प्रोक्शन होने का क्या मतलब है कि भारत में फोन सस्ते में मिलेगा. इसको लेकर अभी कुछ नहीं बताया गया है.

क्या है प्लान?

सूत्रों के अनुसार, ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत ‘आईफोन 15’ के निर्माण के बाद, अब कंपनी इसे अन्य देशों में निर्यात करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है. कंपनी का मुख्य लक्ष्य यह है कि वे कम समय में अन्य देशों में ‘आईफोन 15’ की आपूर्ति को शुरू करें. उन्होंने बताया कि भारत में अन्य एप्पल आपूर्तिकर्ता जैसे पेगाट्रॉन और विस्ट्रॉन (जो कि टाटा समूह द्वारा अधिग्रहित है) भी जल्द ही ‘आईफोन 15’ को असेंबल करने की कार्यप्रणाली को लागू करेंगे. पिछले साल सितंबर में, एप्पल ने भारत में ‘आईफोन 14’ की असेंबलिंग की शुरुआत की थी, जिससे पहली बार देश में कुछ हफ्तों के भीतर नए आईफोन के वैश्विक लॉन्च का काम आया था.

ये भी पढ़ें– ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर का मोशन पोस्टर रिलीज, ऑस्कर विनर हॉलीवुड फिल्म को देगी टक्कर, दमदार है लुक

जल्दी आएगा मार्केट में
इस बार समय डेडलाइन को लगभग एक महीने पहले कर दिया गया है, ताकि स्थानीय रूप से असेंबल किया गया ‘आईफोन 15’ त्योहारी सीजन से ठीक पहले वैश्विक स्तर पर देश में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सके, साथ ही तेजी से निर्यात भी किया जा सके. इस महीने की शुरुआत में एप्‍पल के सीईओ टिम कुक ने घोषणा की थी कि कंपनी ने आईफोन की मजबूत बिक्री के कारण भारत में जून तिमाही में रिकॉर्ड बनाया है.

टिम कुक ने कही थी यह बात
वित्तीय वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के नतीजों के दौरान कुक ने कहा कि ‘भारत में हमारे नए स्टोर का प्रदर्शन हमारी उम्मीदों से अधिक रहा.’ कुक ने कहा, ‘आप जानते हैं कि हमने भारत में जून तिमाही में राजस्व रिकॉर्ड बनाया और हमने मजबूत दोहरे अंक में वृद्धि की. हमने इस दौरान अपने पहले दो स्टोर भी खोले और निश्चित रूप से यह फिलहाल शुरुआती दौर में है, लेकिन वे जिस तरह से काम कर रहे हैं, उसके मामले में वे हमारी उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.’

उन्होंने आगे कहा कि हम कंपनी चैनल बनाने और देश में अपने डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर ऑफर में अधिक निवेश करने पर काम करना जारी रखे हुए हैं. उन्होंने कहा, “इस स्मार्टफोन बाजार में अभी भी हमारी हिस्सेदारी बहुत कम है, इसलिए मुझे लगता है कि यह हमारे लिए एक बहुत बड़ा अवसर है और हम ऐसा करने के लिए अपनी सारी ऊर्जा लगा रहे हैं.’

ये भी पढ़ें– Go First ने अपनी सभी उड़ानों को 18 अगस्त तक किया रद्द, कहा- परिचालन संबंधी समस्याओं के चलते लिया फैसला

ग्लोबल मार्केट में भारत टॉप-5 में
आईडीसी के अनुसार 929 डॉलर के उच्चतम औसत बिक्री मूल्य (एएसपी) के साथ एप्पल ने अप्रैल-जून की अवधि में भारत में 61 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की. भारत अब वैश्विक स्तर पर एप्पल के शीर्ष 5 बाजारों में से एक है. आईफोन निर्माता ने अल्ट्रा-प्रीमियम सेगमेंट (45,000 रुपये और उससे अधिक) में नेतृत्व जारी रखा है. इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन के अनुसार वित्त वर्ष 2024 में एप्‍पल की बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक हो जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top