All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

JNU PG 1st Merit List 2023: बस कुछ देर में जारी हो सकती है JNU PG एडमिशन की पहले मेरिट लिस्ट

JNU PG admission 2023: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जारी होगी. मेरिट लिस्ट को आप ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते हैं, यहां जानें.

ये भी पढ़ेंमुरादाबाद में तेज़ रफ़्तार का कहर: स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, दो लोगों की दर्दनाक मौत, एक की हालत गंभीर

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए जिन छात्रों ने एंट्रेंस एग्जाम दिया है, उन्हें अपने परिणाम का इंतजार है. उनका इंतजार आज 17 अगस्त को खत्म होने वाला है. जेएनयू अपने पीजी एडमिशन की पहली लिस्ट (JNU PG 1st Merit List 2023) जारी कर रहा है. पोस्टग्रेजुएट (PG) कोर्स में एडमिशन के साथ आज ADOP प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए लिस्ट जारी जारी होगी. PG कोर्स और ADOP प्रोग्राम्स  दोनों के लिए लिस्ट jnuee.jnu.ac.in पर जारी होगी.

फिलहाल जो एडमिशन शेड्यूल है, उसके अनुसार छात्रों को 17 अगस्त से 21 अगस्त के बीच अपना प्री-एंरोलमेंट रजिस्ट्रेशन, स्लॉट बुकिंग और फी पेमेंट का काम पूरा करना होगा.

ये भी पढ़ें– Tilak Mehta: चाचा के घर भूल गए किताबें तो खड़ी कर दी 100 करोड़ की कंपनी, जानें- कैसे तिलक मेहता के मन में आया ये खयाल?

दूसरी मेरिट लिस्ट 25 अगस्त को जारी की जाएगी.

फोरेन लैंग्वेज में MA कोर्स के लिए सेलेक्टेड कैंडिडेट्स के एडमिशन/रजिस्ट्रेशन का फिजिकल वेरिफिकेशन 1 सितंबर को किया जाएगा. दूसरे कोर्स के लिए, यह 4, 5, 6, 8, 11, 12 और 13 सितंबर, 2023 को किया जाएगा.

ये भी पढ़ें– SBI ने इस स्पेशल एफडी की आखिरी तारीख को बढ़ाया, निवेशकों को मिल रहा तगड़ा ब्याज

अगर जरूरी हुआ, तो JNU 19 सितंबर तक अस्थायी रूप से फाइनल मेरिट लिस्ट जारी करेगा. अधिक जानकारी के लिए, यहां शेड्यूल देखें: http://jnuee.jnu.ac.in/2023/Revised_admission_schedule_for_pg_and_adop.pdf 

ऐसे चेक करें (JNU PG 1st merit list 2023)

ये भी पढ़ें– Indian Railways: रेल यात्रियों को किराए में कब से मिलेगी रियायत, मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया ये जवाब

आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाएं.

अब यहां मेरिट लिंक पर क्लिक करें. हर सबजेक्ट के लिए मेरिट लिस्ट अलग दी गई है, इसलिए आपने जिस विषय में एडमिशन के लिए परीक्षा दी है, उसका लिंक ओपन करें.

अपना सेलेक्शन स्टेटस चेक करें और उसे भविष्य की जरूरत को देखते हुए उसे डाउनलोड करें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top