All for Joomla All for Webmasters
धर्म

घर के मंदिर में भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए हनुमान जी की ऐसी तस्वीरें, पड़ सकता है पछताना

हनुमान जी का पूजन करने से व्यक्ति को जीवन में रोग, दोष या भय कभी नहीं सताता. जिस व्यक्ति पर हनुमान जी कृपा होती है उसके सभी कार्य सफल होते हैं.

ये भी पढ़ें – Chandrayaan-3 : यूपी में पहली बार शाम को खुलेंगे स्कूल, योगी सरकार का चंद्रयान-3 मिशन को लेकर बड़ा कदम

रामभक्त हनुमान जी को कलयुग का देवता भी कहा जाता है और मान्यता है कि हनुमान को प्रसन्न करने से व्यक्ति के जीवन में आ रहे सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. हनुमान जी की पूजा के लिए मंगलवार का शनिवार का दिन शुभ माना गया है. (Hanuman Puja Tips) इस दिन लोग मंदिरों में जाकर हनुमान जी के समक्ष तेल का दीपक जलाते हैं और विधि-विधान से उनका पूजन करते हैं. वहीं कुछ लोग घर पर ही हनुमान जी का पूजन करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर में हनुमान जी की मूर्ति व तस्वीर रखने के कुछ नियम होते हैं? वास्तु के अनुसार हनुमान जी की कुछ तस्वीरें घर के मंदिर में भूलकर भी नहीं लगानी चाहिए. इसकी वजह से आपको लाभ की बजाय नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं घर में हनुमान जी की कौनसी तस्वीर नहीं लगानी चाहिए?

ये भी पढ़ें – ये है IRCTC का पिंड दान यात्रा टूर पैकेज, इस दिन से हो रहा है शुरू

पंचमुखी हनुमान

पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर देखने में बहुत ही अच्छी व खास लगती है. लेकिन इस मूर्ति को भूलकर भी घर के मंदिर में नहीं रखना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना गया है. क्योंकि पंचमुखी हनुमान जी की पूजन तंत्र-मंत्र की साधना के दौरान किया जाता है. पंचमुखी हनुमान की पूजा के कुछ नियम होते हैं जिनका गृहस्थ जीवन में पालन करना मुश्किल है. इसलिए मंदिर में ऐसी मूर्ति न लगाएं.

हनुमान जी का रौद्र रुप

जब भगवान हनुमान माता सीता की खोज में लंका पहुंचे और वहां अशोक वाटिका में गए तो उन्होंने लघु रुप धारण कर रखा था. जिसे देखकर माता सीता को लगा कि यह छोटा सा वानर किस प्रकार हमारी सहायता कर सकता है. तब हनुमान जी ने माता ​सीता के समक्ष के अपना महाविशाल रौद्र रुप प्रकट किया. कहते हैं कि घर में हनुमान जी के इस रुप की तस्वीर भी नहीं लगानी चाहिए.

ये भी पढ़ें – Dolllar Vs Rupee: शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ मजबत, 7 पैसे की बढ़त के साथ खुला

हनुमान जी की लंका दहन वाली तस्वीर

घर में गलती से भी हनुमान की कोई ऐसी तस्वीर नहीं रखनी चाहिए जिसमें वह लंका दहन कर रहे हों. बेशक लंका दहन के जरिए उन्होंने राक्षसों को आगाह किया था लेकिन इस दौरान उन्होंने उग्र रुप धारण किया था. इसलिए घर में न तो ऐसी तस्वीर लगानी चाहिए और न ही उग्र रुप का पूजन करना चाहिए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top