All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

नोएडा में पॉड टैक्‍सी जल्‍द शुरू करने को सरकार बेकरार, ले रही धड़ाधड़ फैसले, अब कर दिया यह बड़ा काम

Pod Taxi Project- उत्‍तर प्रदेश्‍ सरकार पॉड टैक्‍सी परियोजना को मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है. अब इस परियोजना के निर्माण के लिए बोली लगाने की अंतिम तारीख को सरकार ने बढ़ा दिया है.

नई दिल्‍ली. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सेक्‍टर-21 में बनने वाली फिल्‍म सिटी तक पॉड टैक्‍सी (Pod Taxi) चलाने की परियोजना के लिए अब कंपनियां 25 अक्‍टूबर, 2023 तक बोली लगा सकेंगी. 21 अगस्‍त को लखनऊ में हुई पीपीपी बिड इवेल्‍यूशन कमेटी की मीटिंग में यमुना एक्‍सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) ने तारीख बढ़ाने का फैसला लिया. बैठक की अध्‍यक्षता उत्‍तर प्रदेश के इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर और इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कमिशनर मनोज कुमार सिंह ने की. बैठक में पॉड टैक्‍सी प्रोजेक्‍ट के टेंडर की शर्तों में भी कुछ बदलाव किया है. नोएडा में चलने वाली यह भारत की पहली पॉड टैक्‍सी यानी पर्सोनलाइज्‍ड रैपिड ट्रांजिट (PRT) होगा.

ये भी पढ़ेंसरकारी कंपनी बांट रही है हर शेयर पर 15 रुपये का डिविडेंड, Ex डेट आज

यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह ने बताया कि बोलीदाताओं की तकनीकी क्षमता की जांच करने के लिए बोली की नियत तारीख से पहले 5 साल के अनुभव पर भी विचार करने पर बैठक में सहमति बनी है. साथ ही अब वार्षिक रियायत शुल्क 7 वर्षों के बाद देय होगा. पॉड टैक्‍सी प्रोजेक्‍ट के लिए टेंडर 30 अक्टूबर को खोला जाएगा.

जमा कराने होंगे 32 करोड़
इंडियन एक्‍सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, पॉड टैक्‍सी परियोजना की रियायत अवधि (Concession Period) निर्माण के समय सहित 35 वर्ष होगी. निर्माण और संचालन का टेंडर हासिल करने वाली कंपनी को अनुमानित परियोजना लागत का 5 प्रतिशत, यानी 32.07 करोड़ रुपये परफॉर्मेंस सिक्‍योरिटी के रूप में जमा कराने होंगे. पॉड टैक्‍सी परियोजना के लिए पर्यावरण, वन और वन्य जीवन से संबंधित सभी आवश्यक मंजूरी टेंडर हासिल करने वाले को ही लेनी होगी.

क्या है पॉड टैक्सी?
पॉड टैक्सी कार की तरह दिखने वाली टैक्सी होती है. यह बिना ड्राइवर के ही चलती है. यह एक स्टील के ट्रैक पर चलती है. बहुत ज्‍यादा भीड़भाड़ वाले इलाकों के लिए पॉड टैक्‍सी यातायात का सबसे सही साधन है. एक पॉड टैक्सी में 4 से 6 लोग आराम से बैठ सकते हैं और इसे चलाने के लिए ड्राइवर की जरूरत भी नहीं होती है. 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली इस टैक्सी को सोलर एनर्जी से भी चलाया जा सकता है. इसका ट्रैक बिछाने के लिए बहुत ज्‍यादा जगह की जरूरत नहीं होती.

ये भी पढ़ें– ITR रिफंड नहीं मिला तो चिंता न करें: ये 5 स्टेप्स फॉलो करें, आपके अकाउंट में आ जाएंगे पैसे

यह होगा रूट
नोएडा एयरपोर्ट से फिल्म सिटी तक 14.6 किलोमीटर लंबे रूट पर पॉड टैक्‍सी चलेगी. यह एयरपोर्ट ,फिल्म सिटी, हैंडीक्राफ्ट पार्क, सेक्टर 29, सेक्टर 32-33, एमएसएमई पार्क, टॉय पार्क सहित अन्य जगहों को ये कनेक्ट करेंगी. एक पॉड में 6 यात्री सफर कर सकेंगे. नोएडा में चलने वाली पॉड टैक्सी ड्राइवरलेस होगी. लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट की तर्ज पर यह सर्विस चलाई जाएगी. लंदन के अलावा दुबई, दक्षिण कोरिया और वर्जिनिया में एयरपोर्ट पर यह सुविधा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top