All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

सरकार की स्कीम, सिर्फ 436 रुपये में मिलेगा 2 लाख का बीमा, जानें प्रोसेस

केंद्र सरकार देश के नागरिकों को आर्थिक रूप से मजबूत और सुरक्षित करने के लिए कई तरह की स्कीमें चला रही है. ऐसी ही एक स्कीम है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PM Jeevan Jyoti Bima Yojana). सरकार इस बीमा योजना के जरिए देश के हर एक वर्ग के नागरिकों को बेहद कम राशि पर इंश्योरेंस उपलब्ध करवाती है. कोई भी नागरिक सिर्फ 436 रुपये सालाना भुगतान करके 2 लाख रुपये तक बीमा ले सकता है. सरकार ने जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरुआत साल 2015 में की थी. 

ये भी पढ़ें – Passport Documents: बड़ी खबर! पासपोर्ट बनवाने के लिए ये Document होना जरूरी, नहीं तो होगी दिक्कत

हर साल देने पड़ेंगे इतने रुपये

जीवन ज्योति बीमा योजना की पॉलिसी को खरीदने के लिए हर साल 436 रुपये का भुगतान करना होगा. साल 2022 से पहले पॉलिसी खरीदने  के लिए केवल 330 रुपये देने पड़ते थे. इसे सरकार ने बाद में बढ़ाकर 436 रुपये कर दिया. इस इंश्योरेंस का प्रीमियम एक जून से 30 मई तक मान्य रहता है. इस स्कीम के जरिए किसी भी बैंक के ब्रांच में जाकर या आप घर बैठे अपने बैंक के नेट बैंकिंग के जरिए इस पॉलिसी ले सकते हैं.

जीवन ज्योति बीमा पॉलिसी को 18 से 50 साल वाले व्यक्ति खरीद सकते हैं. जीवन ज्योति बीमा पॉलिसी की मैच्योरिटी की उम्र 55 साल है. इस टर्म प्लान को हर साल रिन्यू कराना पड़ता है. अगर किसी साल प्रीमियम जमा नहीं हुआ तो बीमा का लाभ नहीं मिलेगा और आपकी स्कीम बंद मानी जाएगी. 

ये भी पढ़ें – Bank of Baroda ने लाखों ग्राहकों को किया अलर्ट! ₹50 हजार का चक्कर पड़ेगा भारी, अकाउंट हो जाएगा खाली

कितनी रकम कर सकते हैं क्लेम?

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के तहत पॉलिसी लेने वाले व्यक्ति की किसी भी कारण से मृत्यु होने पर नॉमिनी को दो लाख रुपये तक का इंश्योरेंस क्लेम मिलता है. इस इंश्योरेंस का प्रीमियम एक जून से 30 मई तक मान्य रहता है. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना मोदी सरकार का एक टर्म इंश्‍योरेंस प्लान है.

टर्म प्लान का मतलब यह होता है कि बीमा पॉलिसी के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर ही बीमा कंपनी इंश्योरेंस की रकम का भुगतान करती है. अगर पॉलिसीधारक जीवन ज्योति बीमा योजना का समय पूरा होने के बाद भी ठीक-ठाक रहता है तो उसे कोई लाभ नहीं मिलता है.

ये भी पढ़ें – उबले चावल के निर्यात पर 20% की ड्यूटी लगाई गई, नॉन-बासमती चावल के एक्सपोर्ट पर पहले से बैन

आधार है जरूरी

देश के हर आदमी तक जीवन बीमा का लाभ पहुंचाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने 9 मई 2015 को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) शुरू की थी. जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत पॉलिसी को लेने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक और मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top