All for Joomla All for Webmasters
फोटो

3 बार ठुकराया एयर होस्टेस बनने का ऑफर, 13 साल बाद टूटी शादी, 47 की उम्र में अपनी शर्तों पर जी रहीं जिंदगी

बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने साल 2005 में क्राइम- ड्रामा फिल्म ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. फिर वह चकाचौंध भरी इस दुनिया से अचानक गायब सी हो गईं. एक्ट्रेस को 3 बार एयर होस्टेस बनने का मौका मिला था जो उन्होंने ठुकरा दिया था.

01

चित्रांगदा सिंह ने साल 2005 में क्राइम- ड्रामा फिल्म ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ से बॉलीवुड डेब्यू किया. इस फिल्म का निर्देशन सुधीर मिश्रा द्वारा किया गया था. इस फिल्म में अपने शानदार अभिनय के लिए उन्होंने ‘बॉलीवुड मूवी अवॉर्ड फॉर बेस्ट फीमेल डेब्यू’ जीता था. (फोटो साभार-instagram @chitrangda)

02

सुधीर मिश्रा का हाथ थाम इंडस्ट्री में कदम रखने वाली ये एक्ट्रेस उसी साल फिल्म ‘कल: यस्टरडे एंड टुमारो’ में नजर आई थीं. चित्रांगदा सिंह की दूसरी ही फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. (फोटो साभार-instagram @chitrangda)

03

दूसरी फिल्म के फ्लॉप होने से एक्ट्रेस के मनोबल पर काफी बुरा असर पड़ा था. ‘कल: यस्टरडे एंड टुमारो’ के फ्लॉप साबित होते ही चित्रांगदा ने इंडस्ट्री से 3 साल का लंबा ब्रेक ले लिया. 2008 तक पर्दे से दूर रहने के बाद उन्होंने निर्देशक ओनिर की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘सॉरी भाई’ से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की. (फोटो साभार-instagram @chitrangda)

04

संजय सूरी संग एक्ट्रेस की ये फिल्म भी बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. फिर से फ्लॉप होने के बाद एक्ट्रेस ने एक बार फिर फिल्मों से दूरी बना ली. चित्रांगदा के फ्लॉप करियर के पीछे की सबसे बड़ी वजह ये भी कि वह कई सालों तक फिल्मों से दूर रही थीं. (फोटो साभार-instagram @chitrangda)

05

साल 2011 में चित्रांगदा सिंह ने सुधीर मिश्रा का हाथ थाम फिल्म ‘ये साली जिंदगी’ से फिल्मों में वापसी की. इसे एक्ट्रेस की किस्मत कहें या निर्देशक सुधीर मिश्रा का जादू ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर औसत प्रदर्शन करने में कामयाब रही थी. (फोटो साभार-instagram @chitrangda)

06

बता दें, फिल्मों में डेब्यू से पहले चित्रांगदा एक सफल मॉडल थीं और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस को 3 बार एयर होस्टेस बनने का मौका मिला था जो उन्होंने ठुकरा दिया था. मॉडलिंग में पहचान बनाने के बाद ही उन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी. (फोटो साभार-instagram @chitrangda)

07

जहां एक तरफ चित्रांगदा सिंह का फिल्मी करियर शुरुआत से ही डगमगाया हुआ था, वहीं उनकी पर्सनल लाइफ भी कुछ ठीक नहीं चल रही थी. फिल्मों में कदम रखने से पहले ही चित्रांगदा सिंह ने ज्योति रंधावा से शादी कर ली थी, लेकिन साल 2014 में दोनों अलग हो गए. (फोटो साभार-instagram @chitrangda)

08

इस शादी से एक्ट्रेस का एक बेटा भी है. 2014 में ज्योति रंधावा से तलाक लेने के बाद से एक्ट्रेस सिंगल हैं और आज वह अपनी शर्तों पर अपनी जिंदगी जी रही हैं. उन्हें आखिरी बार सारा अली खान और विक्रांत मेसी संग ‘गैसलाइट’ में देखा गया था. (फोटो साभार-instagram @chitrangda)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top