All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Jet Airways के फाउंडर नरेश गोयल गिरफ्तार: ₹538 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी में ED का एक्शन, केनरा बैंक ने कराई थी FIR

Jet Airways Promoter arrested: केनरा बैंक (Canara Bank) ने नरेश गोयल पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था. FIR के मुताबिक, नरेश गोयल को 848.86 करोड़ रुपए की क्रेडिट लिमिट और लोन सेंशन किए थे. इसमें से 538.62 करोड़ रुपए अब भी बकाया है.

Jet Airways Naresh Goyal Arrested: मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जेट एयरवेज (इंडिया) लिमिटेड के फाउंडर और पूर्व प्रोमोटर नरेश गोयल को गिरफ्तार किया है. नरेश गोयल पर 538 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप है. 74 साल के गोयल को शनिवार (2 सितंबर) स्पेशल PMLA कोर्ट में पेश किया जाएगा. ED उनकी हिरासत की मांग करेगी. शुक्रवार को नरेश गोयल को ED ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. लंबी पूछताछ के बाद उन्हें PMLA के तहत गिरफ्तार किया गया. इससे पहले दो बार वो ED के सामने पेश नहीं हुए थे.

ये भी पढ़ें – Air India-Vistara Merger: खत्म होगी विस्तारा, एअर इंडिया के साथ मर्जर को CCI की मंजूरी

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने मई 2023 में ये मामला दर्ज किया था. इसमें FIR की गई थी. केस में नरेश गोयल की पत्नी अनिता, जेट एयरवेज एयरलाइन के डायरेक्टर रहे गौरंग आनंद शेट्टी और कुछ अन्य लोग भी आरोपी हैं.

केनरा बैंक ने कराया था केस दर्ज

केनरा बैंक (Canara Bank) ने नरेश गोयल पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था. FIR के मुताबिक, नरेश गोयल को 848.86 करोड़ रुपए की क्रेडिट लिमिट और लोन सेंशन किए थे. इसमें से 538.62 करोड़ रुपए अब भी बकाया है. CBI ने 5 मई को नरेश गोयल, अनीता गोयल और गौरांग आनंद शेट्टी के आवासों और कार्यालयों पर छापे मारे थे. CBI की FIR के आधार पर ED ने 19 जुलाई को गोयल पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था. ED ने भी इस मामले में नरेश गोयल के ठिकानों पर छापेमारी की थी. अब इस मामले में कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें – निवेशकों के लिए खुल रहा है Jupiter Hospital का IPO, जानिए क्या है प्राइस बैंड और बाकी जानकारी

अप्रैल 2019 से बंद है जेट एयरवेज

Jet Airways एक समय भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट एयरलाइंस में से एक थी. लेकिन, कर्ज में डूबी जेट एयरवेज को 17 अप्रैल 2019 में ग्राउंडेड कर दिया गया. जून 2021 में एयरवेज को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) के बैंकरप्सी रिजॉल्यूशन प्रोसेस के तहत जालान​​​-​कालरॉक कंसोर्शियम ने बोली जीतने के बाद अपने कब्जे में ले लिया था. इसके बाद से एयरलाइन के रिवाइवल की प्रोसेस चल रही है. ये कंसोर्शियम मुरारी लाल जालान और कालरॉक कैपिटल की जॉइंट कंपनी है. 

ये भी पढ़ें – GST Collection: जीएसटी राजस्व में 11 प्रतिशत का इजाफा, अगस्त में 1.6 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा

नरेश गोयल ने की थी जेट एयरवेज की शुरुआत

1990 के दशक में नरेश गोयल टिकट एजेंट से एंटरप्रेन्योर बने थे. इसके बाद उन्होंने जेट एयरवेज की शुरुआत की. ‘दि जॉय ऑफ फ्लाइंग’ टैग लाइन से जेट एयरवेज रोजाना 650 फ्लाइट्स का ऑपरेशन करती थी. कंपनी जब बंद हुई तो उसके पास केवल 16 प्लेन रह गए. मार्च 2019 तक कंपनी का घाटा 5,535.75 करोड़ रुपए पहुंच चुका था. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top