All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

दिवाली-छठ पर घर जाना है तो अभी करा लें टिकट, बाद में ज्‍यादा पैसे देकर भी नहीं करा पाएंगे बुक 

Diwali airfare- इस बार दिवाली पर हवाई टिकटों के दामों में भारी उछाल आ सकता है. भारी मांग के कारण अभी से ही रेट 25 फीसदी तक बढ़ चुके हैं.

ये भी पढ़ें– 1,515 रुपये में हवाई यात्रा का मौका, SpiceJet लाया सेल, इन जगहों पर मिलेगा सफर का मौका

नई दिल्‍ली. अगर आप इस बार दिवाली पर घर जाने की सोच रहे हैं तो आपको अभी हवाई जहाज की टिकट बुक करा लेनी चाहिए. हम आपको यह सलाह इसलिए दे रहे हैं क्‍योंकि इस बार दिवाली के आसपास हवाई टिकटों की जबरदस्‍त बुकिंग हो रही है. इसी वजह से एयरलाइंस कंपनियों ने टिकटों के दाम अभी से बढ़ाने शुरू कर दिए हैं. दिवाली के आसपास किराए में कई गुना बढ़ोतरी की आशंका है. इस बार दिवाली 12 नवंबर को है.

ट्रैवल इंडस्‍ट्री जानकारों का कहना है कि देश के मेट्रो शहरों से प्रमुख पयर्टन स्‍थलों के लिए तो अब ही हवाई किराए में 10 से 25 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है. एयरलाइंस कंपनियों के लिए इस बार समर सीजन ब्‍लॉकबस्‍टर रहा था. यात्रियों की संख्‍या में अब भी गिरावट नहीं आई है. आगे त्‍योहारी सीजन में पैसेंजेर्स की तादात में और इजाफा हो सकता है. इसी को देखते हुए इस बार दिवाली के लिए पहले से ही लोग एडवांस बुकिंग करा रहे हैं.

ये भी पढ़ें– Tomato Sale: दिल्ली वालों ने जमकर खरीदा ‘सस्ता’ टमाटर, 48 घंटे में बिक गए 71000 किलो

थॉमस कुक (इंडिया) ग्‍लोबल बिजनेस के ग्रुप हेड इंदिवर रस्‍तोगी ने एक समाचार-पत्र को बताया, “दिवाली सीजन अभी से शुरू हो चुका है. ट्रेवल डिमांड हाई है. न केवल मेट्रो शहरों के लिए बल्कि टियर-2 और टियर-3 शहरों के लिए भी धड़ाधड़ टिकट बुक हो रहे हैं.”

10 से 25 फीसदी बढ़ गया किराया
गर्मियों की छुट्टियो के बाद भारत में दिवाली के त्‍योहारी सीजन में हवाई टिकटों की सबसे ज्‍यादा मांग होती है. इस बार मुंबई से श्रीनगर के लिए वन वे टिकट अब 50 हजार रुपये में मिल रही है. इसी तरह मुंबई, दिल्‍ली, बेंगलुरु और हैदराबाद से गोवा, चंडीगढ़, जयपुर और कोचीन जैसे शहरों के लिए हवाई टिकट का दाम इस बार दिवाली पर पिछली दिवाली से 10 से 25 फीसदी तक बढ़ चुके हैं. कुछ जगहों के लिए तो किराये में भारी उछाल आया है.

ये भी पढ़ें– क्या आप भी हर महीने खत्म कर देते हैं क्रेडिट कार्ड की पूरी लिमिट, उठाना पड़ सकता है ये भारी नुकसान

दिल्‍ली से पटना के लिए जहां 8 सितंबर की टिकट करीब 3800 रुपये में मिल रही थी, वहीं 10 नंवबर की टिकट की बुकिंग 13,589 रुपये में हो रही थी. आमतौर पर जनू और जूलाई को हवाई यात्रा के लिहाज से सुस्‍त माना जाता है; लेकिन, इस बार इन दो महीनों में भी यात्रियों की संख्‍या में अन्‍य महीनों के मुकाबले कोई खास गिरावट नहीं आई.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top