All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Aadhaar Card रखने वालों को UIDAI ने दिया तोहफा, अब फ्री में हो जाएगा ये काम

aadhaar_card

Aadhaar Update: आधार कार्ड (Aadhaar Card) रखने वालों के लिए एक और अच्छी खबर है. देशभर में करोड़ों यूजर्स आधार का इस्तेमाल कर रहे हैं. आजकल आप बिना आधार के अपना कोई भी काम नहीं कर सकते हैं. ऐसे में UIDAI की तरफ से आधार कार्डधारकों को खास सुविधा दी जा रही है. अगर आपको भी अपनी कोई भी डेमोग्राफिक डिटेल्स अपडेट करनी है तो अब आपको इसके लिए एक भी रुपया खर्च नहीं करना है. 

ये भी पढ़ें– DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों को मिली तगड़ी खुशखबरी! महंगाई भत्ते में जोरदार उछाल, 47% से ऊपर पहुंचा, अब आगे क्या?

UIDAI ने दी जानकारी 

अब अगर आपके आधार कार्ड में कोई भी गड़बड़ी हो तो आप उसको फ्री में अपडेट करा सकते हैं. इसके लिए आपको कोई भी चार्ज देने की जरूरत नहीं है. UIDAI की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, आपको अपनी डिटेल्स अपडेट कराने के लिए आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ देना होगा. 

14 सितंबर तक है मौका

UIDAI ने मार्च महीने में आधार कार्ड में फ्री अपडेट की सुविधा दी थी. उस समय पर यह सुविधा 3 महीने के लिए थी और उसके बाद में इस सुविधा को और 3 महीने के लिए बढ़ा दिया गया था. अब आपके पास में 14 सितंबर तक आधार में फ्री अपडेट कराने का मौका है. 

ये भी पढ़ें– LPG सिलेंडर के लगातार घट रहे दाम, अब इतनी रह गई कीमत, आपको कितने में मिलेगा- जानिए

सरकारी योजनाओं का मिलता है फायदा

आपको बता दें आधार केंद्र पर पर्सनल डिटेल्स को अपलोड करने के लिए आपको 25 रुपये का चार्ज देना होगा. इसके अलावा आपको कोई भी पैसा नहीं लिया जाएगा. इस समय आधार कार्ड के जरिए लोग 1700 से ज्यादा सरकारी सुविधाओं का फायदा ले रहे हैं. 

इस तरह से घर बैठे अपलोड करें डॉक्‍यूमेंट्स-

>> आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाना है. 

>> इसके बाद में आपको आधार नंबर और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले  OTP को एंटर करके लॉगइन करना है. 

>> अपनी प्रोफाइल में पहचान और एड्रेस डिटेल्स फिल करनी है. 

ये भी पढ़ें– Tomato Sale: दिल्ली वालों ने जमकर खरीदा ‘सस्ता’ टमाटर, 48 घंटे में बिक गए 71000 किलो

>> अब गलत डिटेल्स को सुधारना है. 

>> इसके अलावा अगर आपकी डिटेल्स सही है तो ‘I verify that the above details are correct’ पर क्लिक करें. 

>> अब आपको ड्रॉप-डाउन मेन्यू में जाना है और आइडेंटिटी डॉक्यूमेंट को क्लिक करना है. 

>> अब आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करना है. 

>> ड्रॉप-डाउन मेनू से एड्रेस डॉक्यूमेंट चुनें जिसे आप सबमिट करना चाहते हैं.

>> अपना एड्रेस डॉक्यूमेंट अपलोड करना है. 

>> अपनी सहमति प्रस्तुत करें यानी आपका डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड हो जाएगा. 

क्यों जरूरी है अपडेट कराना?

ये भी पढ़ें– दिवाली-छठ पर घर जाना है तो अभी करा लें टिकट, बाद में ज्‍यादा पैसे देकर भी नहीं करा पाएंगे बुक `

आधार कार्ड (Aadhar card) अन्य कागजातों से अलग है क्योंकि इसमें बायोमेट्रिक होता है. इसलिए इसे सही जानकारी के साथ अपडेट करना जरूरी है. नहीं तो आपको भी दिक्कत हो सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top