All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

FasTag Online Payment: अब FasTag से भी कर पाएंगे पेट्रोल-डीजल लेने पर पेमेंट, यहां जानें- स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस?

Online Payment By FasTag: डिजिटल पेमेंट विधियों (Digital Payment Methods) के बढ़ते चलन के साथ, सरकार ने फास्टैग (FasTag) का इस्तेमाल करके पेट्रोल और डीजल के पेमेंट (Petrol-Diesel Payment) का एक सुविधाजनक तरीका पेश किया है. फास्टैग (FasTag), जो मूल रूप से टोल पेमेंट (Toll Payment) के लिए डिज़ाइन किया गया था, अब देश भर के पेट्रोल पंपों पर फ्यूल पेमेंट को सुव्यवस्थित करने के लिए अपनी इस्तेमालिता का विस्तार कर रहा है.

आइए, यहां पर समझते हैं कि फास्टैग (FasTag) से पेट्रोल और डीजल पेमेंट करने के लिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस क्या है?

ये भी पढ़ेंपीएम किसान योजना के पैसे वापस ले रही है सरकार, 81000 किसानों के नाम की लिस्ट जारी, आपका नाम तो नहीं है शामिल?

फास्टैग (FasTag) अकाउंट है जरूरी

इससे पहले कि आप फास्टैग (FasTag) का इस्तेमाल करके फ्यूल पेमेंट कर सकें, आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके पास एक्टिव फास्टैग (FasTag) अकाउंट है. आप भारतीय राष्ट्रीय पेमेंट निगम (NPCI) द्वारा अथराइज्ड अलग-अलग बैंकों और पेमेंट सेवा प्रदाताओं (Payment SErvice Providers) से फास्टैग (FasTag) अकाउंट प्राप्त कर सकते हैं.

फास्टैग (FasTag) वॉलेट में पैसे लोड करें

एक बार जब आपके पास फास्टैग (FasTag) अकाउंट हो जाए, तो आपको अपने फास्टैग (FasTag) वॉलेट में पैसे लोड करने होंगे. यह आपके चुने हुए बैंक के मोबाइल ऐप, इंटरनेट बैंकिंग या फास्टैग (FasTag) पॉइंट-ऑफ-सेल (PoS) स्थानों पर किया जा सकता है. यह सुनिश्चित करें कि आपके फ्यूल खर्च को कवर करने के लिए आपके फास्टैग (FasTag) वॉलेट में पर्याप्त बैलेंस है.

ये भी पढ़ेंPetrol Diesel Price: जारी हुई पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानिए क्या है आपके शहर में लेटेस्ट रेट

फास्टैग (FasTag) को अपने वेहिकल से लिंक करें

फ्यूल पेमेंट के लिए फास्टैग (FasTag) का इस्तेमाल करने के लिए, आपको अपने फास्टैग (FasTag) खाते को अपने वेहिकल के रजिस्ट्रेशन नंबर से जोड़ना होगा. यह आमतौर पर फास्टैग (FasTag) प्रदाता के ऐप या वेबसाइट के माध्यम से किया जा सकता है. किसी भी पेमेंट संबंधी समस्या से बचने के लिए सुनिश्चित करें कि आपके वेहिकल का डीटेल सही है.

फास्टैग (FasTag) पेमेंट सुविधा वाले फ्यूल पंप पर जाएं

सभी फ्यूल पंप फास्टैग (FasTag) पेमेंट स्वीकार नहीं करते हैं. ऐसा पंप ढूंढने के लिए, फास्टैग (FasTag) लोगो देखें या पंप के काउंटर पर पूछताछ करें. ऐसा पंप चुनें जो फास्टैग (FasTag) लेनदेन का सपोर्ट करता हो.

ये भी पढ़ें7th Pay Commission: DA से पहले प्रमोशन पर आ गई खुशखबरी, केंद्र सरकार ने बदला नियम, देखें नोटिफिकेशन

अपने वेहिकल में फ्यूल भरें

एक बार जब आप फास्टैग (FasTag)-सक्षम फ्यूल पंप का चयन कर लेते हैं, तो अपने वेहिकल में फ्यूल भरने के लिए आगे बढ़ें जैसा कि आप सामान्य रूप से करते हैं. पेमेंट प्रॉसेस शुरू करने के लिए फ्यूल अटेंडेट आपके वेहिकल का रजिस्ट्रेशन नंबर मांगेगा या आपके फास्टैग (FasTag) क्यूआर कोड को स्कैन करेगा.

लेनदेन को कन्फर्म करें

फ्यूल अटेंडेंट द्वारा आपके वेहिकल का डीटेल दर्ज करने या आपके क्यूआर कोड को स्कैन करने के बाद, आपके फास्टैग (FasTag) खाते पर एक मैसेज भेजा जाएगा. आपको लेनदेन राशि की पुष्टि करने और आपके फास्टैग (FasTag) वॉलेट से लागत काटने की पुष्टि करने वाला एक SMS या ऐप से सूचना प्राप्त होगी.

अपनी रसीद लें

एक बार लेनदेन सफल हो जाने पर, अपनी फ्यूल रसीद ले लें, जो खरीद के प्रमाण के रूप में काम करेगी. सटीकता के लिए रसीद पर डीटेल वेरीफाई करें.

गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल पेमेंट के लिए फास्टैग (FasTag) का इस्तेमाल फ्यूल के पेमेंट का परेशानी मुक्त और कुशल तरीका प्रदान करता है. इस स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस का पालन करके, आप इस सुविधाजनक पेमेंट पद्धति का लाभ उठा सकते हैं और डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के सरकार के प्रयासों में योगदान करते हुए फ्यूल पंप पर समय बचा सकते हैं. चूंकि फास्टैग (FasTag) देश भर में फ्यूल पंपों पर अपनी स्वीकार्यता बढ़ा रहा है, यह आधुनिक, कैशलेस फ्यूल खरीद के लिए एक स्मार्ट ऑप्शन है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top