All for Joomla All for Webmasters
खेल

IND vs BAN: रोहित शर्मा ने बांग्लादेश से हार के बाद बताया क्यों बदली थी आधी टीम? एक बात है मलाल

India vs Bangladesh Asia Cup Highlights : भारत को एशिया कप के फाइनल से पहले बांग्लादेश ने सुपर-4 राउंड के आखिरी मैच में 6 रन से हरा दिया. इस हार को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम इस मैच में जैसा खेलना चाहते थे, वैसा नहीं खेल पाए लेकिन दो खिलाड़ियों का प्रदर्शन वाकई अच्छा रहा. हम कुछ खिलाड़ियों को गेम टाइम देना चाहते थे इसलिए टीम में बदलाव किए.

ये भी पढ़ें–  Team India: रातोंरात बदल गई ICC ODI Ranking, टीम इंडिया की लगी लॉटरी; पाकिस्तान को बड़ा झटका

नई दिल्ली. टीम इंडिया को एशिया कप 2023 के फाइनल से पहले बांग्लादेश के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा. कोलंबो में हुए आखिरी सुपर-4 मुकाबले में बांग्लादेश ने एक रोमांचक मुकाबले में भारत को 6 रन से हराया. ये एशिया कप में बांग्लादेश की 2012 के बाद भारत पर पहली जीत रही. टीम इंडिया पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी थी. इसी वजह से कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच के लिए आधी टीम इंडिया बदल दी थी. हालांकि, ये बदलाव भारत पर भारी पड़े और फाइनल से पहले भारत को हार झेलनी पड़ी. रोहित शर्मा भी इस हार से बहुत ज्यादा मायूस नहीं दिखे लेकिन उन्होंने ये जरूर कहा कि हम जैसा खेलना चाहते थे, वैसा नहीं खेल पाए.

रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, “हम कुछ खिलाड़ियों को गेम टाइम देना चाहते थे. बड़ी तस्वीर को जहन में रखकर ही हमने ऐसा किया. हम इस मुकाबले में जैसा खेलना चाहते थे, वैसा नहीं खेले. हमने इस मैच में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया, जिनके वर्ल्ड कप में खेलने की संभावना है.”

ये भी पढ़ें–  फैंस की उम्मीदें धुल जाएंगी, नहीं होगा भारत-पाकिस्तान का फाइनल? सिर्फ श्रीलंका नहीं, 2 और हैं वजह

गिल का जवाब नहीं: रोहित
भारतीय कप्तान ने आगे कहा, अक्षर ने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन वो मैच फिनिश नहीं कर पाए. लेकिन उन्होंने मजबूत चरित्र दिखाया लेकिन श्रेय बांग्लादेशी गेंदबाजों को जाना चाहिए. हमें गिल का शतक नहीं भूलना चाहिए. वो अपने गेम का समर्थन करते हैं, वो जानते हैं कि उन्हें कैसे खेलना है. वो टीम के लिए क्या करना चाहते हैं, इसे लेकर भी भी उनकी सोच साफ है. पिछले एक साल से उनकी फॉर्म जबरदस्त है. वो नई गेंद के खिलाफ काफी मजबूत है. वो काफी मेहनत कर रहे. उनके लिए वैकल्पिक प्रैक्टिस जैसा कोई विकल्प नहीं होता.

ये भी पढ़ें–  Asia Cup से पाकिस्तान हो जाएगा बाहर! 14 सितंबर को कोलंबो में 93% बारिश की संभावना, श्रीलंका की बल्ले-बल्ले

मैच की अगर बात करें तो बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 265 रन बनाए थे. कप्तान शाकिब अल हसन ने 85 गेंद में 80 रन की पारी खेली थी. इसके जवाब में शुभमन गिल और अक्षर पटेल को छोड़ दें तो बाकी कोई भारतीय बैटर बड़ा स्कोर नहीं कर पाया. गिल ने 121 और अक्षर ने 42 रन की पारी खेली. भारतीय टीम 49.5 ओवर में 259 रन ही बना पाई.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top