All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Monthly Income Scheme: हर महीने कमाई का “GIFT” देता है ये प्लान, गारंटी चाहिए तो यहां मिलेगी

Money

Monthly Income Scheme: आज के खर्चे निकालने हों या भविष्य की तैयारी करनी हो, आज के वक्त में हमारी सैलरी पूरी नहीं पड़ती.

ये भी पढ़ें – घर खरीदने के लिए होम लोन लेने की है योजना, जानिए इन 4 बड़े बैंकों में क्या है ब्याज दरें

हमारे पास जो अभी जो कमाई है, उसमें ही अपने गोल भी पूरे करने होते हैं, एक अच्छी जिंदगी भी बनानी होती है और भविष्य के लिए बचत भी करनी होती है. ऐसे में अगर आज सही निवेश करें तो आगे का रास्ता काफी आसान हो जाता है. मंथली इनकम स्कीम इसके लिए सही ऑप्शन हो सकते हैं. ऐसा निवेश करें कि हर महीने इनकम की गारंटी हो. 

ICICI Pru GIFT- Guaranteed Income For Tomorrow

दिग्गज प्राइवेट बैंक ICICI Bank की लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ICICI Prudential ऐसा ही एक प्लान चलाती है GIFT यानी Guaranteed Income For Tomorrow. ये बचत कराने वाला लाइफ इंश्योरेंस प्लान है, जो इनकम के साथ-साथ सुरक्षा भी देता है. इसमें आपको ढेरों फायदे गारंटी के साथ मिलते हैं.

क्या हैं ICICI Pru GIFT के फायदे?

आपको रेगुलर इनकम या lump sump के तौर पर फायदा मिलता है. निवेश के दूसरे साल से ही गारंटीड इनकम लेने का ऑप्शन मिल जाता है. महिला निवेशकों को ज्यादा फायदे मिलते हैं. लाइफ इंश्योरेंस कवर मिलता है. आपको Save the Date फीचर मिलता है, जिससे आप जिस तारीख से चाहें उस तारीख से गारंटीड इनकम पा सकते हैं. आप अपनी पॉलिसी के ऊपर लोन भी ले सकते हैं. हालांकि, टैक्स नियमों के मुताबिक आपको भरे गए प्रीमियम पर टैक्स भरना पड़ता है.

ये भी पढ़ें – Home Loan: 40 लाख के होम लोन पर 16 लाख की बचत; EMI भरते समय चुपके से करें यह काम; 6 साल पहले खत्‍म होगा लोन

क्या हैं ICICI Pru GIFT के फीचर्स?

इस प्लान के तहत आप 6, 7, 8, 10 और 12 सालों (+1 साल) के लिए प्रीमियम भर सकते हैं और आपको निवेश के दूसरे साल से ही इनकम मिलने लगती है, जोकि पॉलिसी के पूरे टर्म तक मिलती है, ये आपकी गारंटीड अर्ली इनकम होती है और पॉलिसी पूरी होने के बाद आपको जो इनकम मिलती है वो गारंटीड इनकम होती है.

कितना मिलेगा रिटर्न?

वेबसाइट के मुताबिक, अगर आप इस प्लान में एक साल में 1 लाख रुपये जमा करते हैं और छह सालों तक प्रीमियम भरते हैं तो आपको दूसरे साल से 7 साल के बीच तक 15,000 रुपये मिलेंगे. 7 साल से 12 साल के बीच में 1,15,386 रुपये मिलेंगे. अगर आप 7 सालों के लिए प्रीमियम भरते हैं तो आपको दूसरे साल से आठ साल तक 20,000 रुपये और आठवें साल से 14वें साल तक 1,18,455 रुपये की इनकम मिलेगी.

ये भी पढ़ें – Bima Sugam: जानिए क्या है बीमा सुगम, कैसे यह ग्राहकों के लिए साबित हो सकता है फायदेमंद

आपके पास ये ऑप्शन मिलता है कि आप इनकम साल में एक बार लें या फिर हर महीने. साथ ही इमरजेंसी में आपके पास ये ऑप्शन भी होगा कि पॉलिसी टर्म के बाद की जो गारंटीड इनकम होगी, वो आप वन-टाइम लमसम अमाउंट में निकाल सकें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top