All for Joomla All for Webmasters
खेल

World Cup 2023: सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुनी भारतीय प्लेइंग-11, X फैक्टर प्लेयर को ही किया बाहर

India vs Australia, World Cup 2023 Match के लिए सुनील गावस्कर ने अपनी प्लेइंग-11 चुनी है. इसमें उन्होंने टीम इंडिया को तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरने की सलाह दी है. गावस्कर ने एक्स फैक्टर प्लेयर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से बाहर रखा है. जानिए पूर्व भारतीय कप्तान ने किसे-किसे अपनी प्लेइंग-11 में जगह दी है.

ये भी पढ़ें– World Cup: अचानक अश्विन को क्यों मिल गया वर्ल्ड कप टीम में मौका? ये रहे 3 सबसे बड़े कारण

नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करेगी. ये मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा. इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच भारत में ही 3 वनडे की सीरीज खेली गई थी, जिसे टीम इंडिया ने 2-1 से जीता. भारत ने एक दिन पहले विश्व कप के लिए अपने फाइनल 15 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया. टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ. चोटिल अक्षर पटेल के स्थान पर ऑफ स्पिनर आर अश्विन को टीम में शामिल किया गया. इसके बाद सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच के लिए भारतीय प्लेइंग-11 चुनी है.

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “किसी भी टीम में टॉप-3 बैटर्स अहम होते हैं. ओपनर्स अगर अच्छी शुरुआत दिलाते हैं तो बाद में आने वाले बैटर्स खुलकर खेल सकते हैं. सलामी बल्लेबाजों का योगदान सबसे अहम होता है. आप तीन तेज गेंदबाज चुन सकते हैं- मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह. अगर भारत दो तेज गेंदबाजों के साथ जाना चाहता है तो फिर हार्दिक पंड्या तीसरे पेसर के रूप में खेल सकते हैं. ऐसे में भारत अतिरिक्त स्पिनर को खिला सकता है. तब अश्विन भी प्लेइंग-11 में शामिल हो सकते हैं.”

ये भी पढ़ें– Asian Games: नेपाल ने टी20 का सबसे बड़ा स्कोर बनाया, एक झटके में टूटा सबसे तेज शतक और फिफ्टी का रिकॉर्ड

इरफान पठान भी सुनील गावस्कर की प्लेइंग-11 से सहमत नजर आए लेकिन उन्होंने कहा कि भारत को पांच मुख्य गेंदबाजों के साथ खेलना चाहिए क्योंकि भारत को फ्लड लाइट्स में गेंदबाजी करनी पड़ सकती है और अक्टूबर के महीने में कई शहरों में ओस का असर हो सकता है.

पांच मुख्य गेंदबाजों के साथ भारत को खेलना चाहिए: पठान
पठान ने कहा, “मैं गावस्कर सर के टॉप-7 से सहमत हूं लेकिन मैं चाहता हूं कि भारतीय टीम पांच मुख्य तेज गेंदबाजों के साथ जाए. आपके पास हार्दिक पंड्या छठे गेंदबाज के रूप में हैं लेकिन आपको ऐसे गेंदबाजों के साथ उतरना होगा, जिनमें विकेट निकालने की क्षमता हो. भारत में अक्टूबर में ड्यू फैक्टर अहम हो सकता है तो आपको पूरे विश्व कप में मजबूत बॉलिंग अटैक चाहिए होगा.”

पठान ने आगे कहा कि आपको सिराज, शमी और बुमराह के रूप में तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए. आप कुलदीप के स्पिन जोड़ीदार के रूप में जडेजा के साथ जा सकते हैं,अगर स्पिन ट्रैक है. आपके टॉप-7 रनों की चिंता करेंगे.

ये भी पढ़ें– बाबर आजम की परेशानी कम नहीं हो रही, भारत का वीजा देरी से मिला और पुलिस ने भी जुर्माना ठोक दिया, जानें क्यों?

सुनील गावस्कर की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top