All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

देश की तरक्की में सीधे योगदान का मौका! देशभक्ति के साथ मुनाफा भी, बच्चों के लिए छोड़कर जाइए अथाह दौलत

सरकार द्वारा गवर्मेंट सिक्योरिटीज जारी की जाती हैं. यह छोटी और लंबी दोनों समयावधि के लिए होती हैं. लंबी अवधि की सिक्योरिटीज को बॉन्ड कहा जाता है. अभी तक केवल 40 साल तक के बॉन्ड जारी किये जाते थे.

ये भी पढ़ें– WhatsApp-Instagram की पेरेंट कंपनी में आज होगी छंटनी! 600 कर्मचार‍ियों पर लटकी तलवार

नई दिल्ली. अगर आप लंबे समय के लिए कहीं पैसा लगाकर छोड़ना चाह रहे हैं, आप उसकी सुरक्षा के साथ-साथ अच्छे रिटर्न की भी उम्मीद कर रहे हैं तो सरकारी योजनाओं से बेहतर कुछ नहीं होता. हालांकि, सरकारी योजनाओं में अच्छा रिटर्न मिलना थोड़ा मुश्किल काम होता है लेकिन यह नामुमकिन नहीं है. सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले बॉन्ड्स से अच्छे रिटर्न की उम्मीद की जाती है.

अगर आप बॉन्ड के रिटर्न को बगैर किसी परिप्रेक्ष्य के देखें तो यह आपको कम लग सकता है. लोग इसके ऊपर एफडी को तवज्जो दे सकते हैं. हालांकि, निवेशकों को यह ध्यान देना होगा कि सबसे ऊंची दर वाली एफडी का समय बहुत लंबा नहीं होता. अगर आप उसे जारी रखना चाहते हैं तो आपको बार-बार उसे एक्सटेंड कराना पड़ता है. हालांकि, बॉन्ड में ऐसा नहीं होता है. यहां आपने एक बार पैसा लगाया फिर सरकार आपको यील्ड यानी रिटर्न परसेंट बताती और बहुत लंबे समय तक आपको यह रिटर्न मिलता है. सरकार अब तक 40 साल तक के बॉन्ड जारी कर रही थी लेकिन अब 50 साल के लिए भी बॉन्ड जारी करेगी.

ये भी पढ़ें– IOCL का बड़ा प्लान! इन राज्यों में क्षमता विस्तार के लिए करेगी ₹2600 करोड़ का निवेश, अब शेयर में दिखेगा एक्शन

क्या होगी यील्ड
आमतौर पर किसी बॉन्ड के लिए सरकार द्वारा 8 फीसदी के आसपास की यील्ड दी जाती है. कई बॉन्ड्स की यील्ड फिक्स होती है तो कई की फ्लोटिंग रेट के साथ आती है और समय-समय पर इसे एडजेस्ट किया जाता है. 50 साल तक लगातार फिक्स तरीके से अगर आपको किसी निवेश पर 8 फीसदी का रिटर्न मिलता रहे तो जाहिर है कि यह मैच्योरिटी पर वह रकम बहुत बड़ी हो जाएगी. इसमें आपको बार-बार इसे एक्सटेंड कराने की कोई जरूरत नहीं होती. साथ ही सरकार की सुरक्षा का फायदा भी आपके निवेश को मिलता है.

देश की तरक्की में योगदान
बॉन्ड किसी भी सरकार या निगम द्वारा अलग-अलग परियोजनाओं को पूरा करने के लिए पैसा जुटाने का तरीका होता है. इसमें सरकार मार्केट में लोगों से पैसा मांगती है और उसके बदले एक निश्चित रिटर्न मुहैया कराती है. इसे ही गवर्मेंट सिक्योरिटीज भी कहते हैं.

ये भी पढ़ें– 16000 करोड़ की कंपनी 74 रुपये में बेची, बदकिस्मती का शहंशाह निकला शख्स, 1 ट्वीट ने मिट्टी में मिलाई दौलत-शोहरत

1 साल से कम की सिक्योरिटी को ट्रेजरी बिल कहा जाता है और उससे ज्यादा वाली को बॉन्ड कहा जाता है. इन पैसों का इस्तेमाल सड़क व अन्य आधारभूत ढांचों को बनाने के लिए किया जाता है. इस तरह से आप बॉन्ड में निवेश कर देश की तरक्की में सीधे तौर पर भागीदार बन सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top