All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold Price Today : 7 महीने के लो पर आया सोने का भाव, अभी खूब आएगी गिरावट, जानिए क्यों कम हो रही कीमतें

gold

नई दिल्ली : फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में मंगलवार को जोरदार गिरावट देखने को मिली। अमेरिकी डॉलर की मजबूती और अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 11 महीने के हाई पर पहुंच जाने से इसका दबाव घरेलू और इंटरनैशनल मार्केट में गोल्ड और सिल्वर की कीमतों पर आया और यह 7 महीने के निचले स्तर पर आ गई।

ये भी पढ़ें– नारियल ही नहीं उसका खोल भी है काम की चीज, बिजनेस करने पर मिलेगा तगड़ा मुनाफा, आता है किस काम?

ग्लोबल मार्केट में भी गोल्ड की कीमत (Gold Price Today) में भारी गिरावट आई और यह लगभग 1,815 डॉलर प्रति औंस के निचले स्तर पर पहुंच गई। इसका असर भारतीय बाजार पर हुआ और प्रति दस ग्राम 995 गोल्ड 56,448 रुपये पर आ गया। चांदी भी 4 पर्सेंट से ज्यादा फिसल कर 66,000 के लेवल पर आ गई।

कहां तक गिर सकती हैं कीमतें

जानकारों का कहना है कि सोने-चांदी की कीमतों में और गिरावट देखने को मिल सकती है। IBJA के नैशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता का कहना है कि आने वाले समय में गोल्ड की कीमतें 1784 डॉलर प्रति औंस मतलब घरेलू बाजार में 54600 रुपये प्रति दस ग्राम तक आ सकती हैं। अमेरिका में फंडिंग अरेंज करने के लिए पेनिक सेलिंग हो रही है, यह रुकने के बाद गोल्ड की कीमतें फिर बढ़ेंगी। ऐसे में खरीदने का अवसर है।

वहीं GJC के चैयरमेन संयम मेहता का कहना है कि गोल्ड की कीमतें 1795 डॉलर प्रति औंस पर दिख सकती हैं। गोल्ड की कम हो गईं कीमतें भी श्राद्ध के कारण रिटेल काउंटर पर रौनक नहीं ला रही हैं। ऐसे में GJC ने दिवाली एडिशन लॉन्च किया, जिससे गोल्ड की कम कीमतें बी-2-बी डिमांड को बढ़ाने में सफल हो।’

ये रही वजह

ये भी पढ़ें– IOCL का बड़ा प्लान! इन राज्यों में क्षमता विस्तार के लिए करेगी ₹2600 करोड़ का निवेश, अब शेयर में दिखेगा एक्शन

केडिया कमोडिटी के प्रमुख अजय केडिया ने बताया कि अमेरिकी ब्याज दरों के लंबे समय तक ऊंचे बने रहने की लगातार चिंताओं के बीच डॉलर में व्यापक मजबूती और हायर ट्रेजरी यील्ड के कारण जबकि घरेलू और इंटरनैशनल मार्केट में सिल्वर और गोल्ड की कीमतें 7 महीने के निचले स्तर पर आ गईं। केडिया का मानना है कि सिल्वर और गोल्ड की कीमतें मुख्य रूप से अमेरिकी डॉलर इंडेक्स के 11 महीने के रेकॉर्ड उच्च स्तर पर चढ़ने के कारण दबाव में हैं।

वहीं, एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी और करेंसी अनुज गुप्ता ने कहा, ‘अमेरिकी सरकार 1 अक्टूबर 2023 को शटडाउन को टालने में कामयाब रही है, इसलिए अमेरिकी डॉलर को और मजबूती मिली है। अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 11 महीने के हाई पर जाने से इसके दबाव में गोल्ड-सिल्वर की कीमतें 7 महीने के निचले स्तर पर आ गईं।’

डॉलर इंडेक्स बढ़कर 107.21 पर पहुंचा

अमेरिकी ब्याज दरों के लंबे समय तक ऊंचे बने रहने की लगातार चिंताओं के बीच डॉलर में व्यापक मजबूती और हायर ट्रेजरी यील्ड के कारण भारतीय रुपया मंगलवार को कमजोर होकर बंद हुआ। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.2050 पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें– Gold-Silver Price Today: सोने का भाव 7 महीने में सबसे सस्ता, चांदी की कीमत भी गिरी, जानें ताजा रेट्स

डॉलर इंडेक्स बढ़कर 107.21 पर पहुंच गया, जो नवंबर 2022 के बाद इसका उच्चतम स्तर है। SMC ग्लोबल हेड ऑफ फॉरेन एक्सचेंज अर्नोब बिस्वास ने कहा, ‘अगर 10 साल की अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड 4.75% से ऊपर चली जाती है तो रुपया जल्द ही रेकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच सकता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top