All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

1000 दिन की FD पर 9% से ज्यादा ब्याज, यह बैंक दे रहा तगड़ा ऑफर

अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करने की सोच रहे हैं तो एक बैंक शानदार ऑफर लेकर आया है। यह फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक (Fincare Small Finance Bank) है।

ये भी पढ़ें- RBI डेबिट और क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए शुरू करेगा ये सुविधाएं, जानें- इसके पीछे की वजह

बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरें रिवाइज की हैं। बैंक 1000 दिन वाले फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर सीनियर सिटीजन्स को 9.11 पर्सेंट तक का ब्याज दे रहा है। वहीं, आम लोगों को इतनी ही अवधि के फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक 8.51 पर्सेंट का इंटरेस्ट दे रहा है। 

7 दिन से लेकर 10 साल की FD पर 9.11% तक ब्याज

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक (Fincare Small Finance Bank) 7 दिन से लेकर 10 साल तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर सामान्य ग्राहकों को 3 पर्सेंट से लेकर 8.51 पर्सेंट तक ब्याज दे रहा है। वहीं, बैंक सीनियर सिटीजन्स को 3.60 पर्सेंट से लेकर 9.11 पर्सेंट तक ब्याज दे रहा है। 

अलग-अलग मियाद के FD रेट्स

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक 7 दिन से लेकर 14 दिन की एफडी पर 3 पर्सेंट ब्याज देगा। वहीं, 15 दिन से लेकर 30 दिन के फिक्स्ड डिपॉजिट पर स्मॉल फाइनेंस बैंक 4.50 पर्सेंट का इंटरेस्ट देगा।

ये भी पढ़ें- RBI MPC: आपके शहर वाला को-ऑपरेटिव बैंक भी दे सकेगा ज्‍यादा गोल्ड लोन, नहीं ताकना पड़ेगा प्राइवेट लेंडर्स का मुंह!

31 दिन से लेकर 45 दिन तक की एफडी पर बैंक 4.75 पर्सेंट और 46 दिन से लेकर 90 दिन तक की एफडी पर बैंक 5.25 पर्सेंट का ब्याज देगा। फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक 91 दिन से लेकर 180 दिन तक की एफडी पर 5.75 पर्सेंट का ब्याज देगा। वहीं, 181 दिन से लेकर 365 दिन तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक 6.50 पर्सेंट का इंटरेस्ट देगा। 

500 दिन की एफडी पर 8.11% का ब्याज

12 महीने से लेकर 15 महीने तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक 7.50 पर्सेंट का इंटरेस्ट देगा। वहीं, 15 महीने और 1 दिन से लेकर 499 दिन तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक 7.75 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। 500 दिन की एफडी पर बैंक 8.11 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। 501 दिन से लेकर 18 महीने तक की एफडी पर ग्राहकों को 7.75 पर्सेंट का ब्याज मिलेगा। वहीं, 18 महीने और 1 दिन से लेकर 24 महीने तक की एफडी पर ग्राहकों को 8.01 पर्सेंट इंटरेस्ट मिलेगा। जबकि 24 महीने और 1 दिन से लेकर 749 दिन तक की एफडी पर फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक 8.05 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। 750 दिन के फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक 8.51 पर्सेंट का इंटरेस्ट दे रहा है। 

ये भी पढ़ें- GST Council Meeting : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की बैठक की शुरू , Online Gaming पर क्या होगा असर?

30 महीने और 1 दिन से लेकर 999 दिन की एफडी पर बैंक 8 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। जबकि 1000 दिन की एफडी पर ग्राहकों को 8.51 पर्सेंट का इंटरेस्ट दिया जा रहा है। 1001 दिन से लेकर 36 महीने में मैच्योर वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक 8 पर्सेंट का ब्याज देगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top