All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Paytm ONDC ने सुपर सेवर वीकेंड ऑफर का किया ऐलान, फ्री डिलीवरी के साथ पाएं ₹150 तक की छूट

paytm

पेटीएम ओएनडीसी फूड पर कंपनी 150 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है जिसमें फ्री डिलीवरी भी शामिल है. इसी तरह किराना, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और एक्सेसरीज और होम एंड किचन एसेंशियल पर, यूजर 250 रुपये के न्यूनतम ऑर्डर पर 125 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं.

नई दिल्ली. पेटीएम ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड (PEPL) ने रविवार को ‘पेटीएम से ओएनडीसी नेटवर्क’ (Paytm Se ONDC Network) पर सुपर सेवर वीकेंड ऑफर का ऐलान किया. इसके तहत यूजर्स ऑर्डर करते समय डिस्काउंट और एक्सक्लूसिव डील्स पा सकते हैं. बता दें कि कंपनी ओएनडीसी नेटवर्क पर एक अग्रणी बायर ऐप (Buyer App) है और अलग-अलग केटेगरी में 200 से ज्यादा ब्रांडों की पेशकश कर रही है.

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: राजस्थान-महाराष्ट्र में सस्ता हुआ पेट्रोल, यूपी में बढ़े दाम, नए रेट हुए जारी

कंपनी ₹150 का दे रही फ्लैट छूट
पेटीएम ओएनडीसी फूड पर कंपनी 150 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है जिसमें फ्री डिलीवरी भी शामिल है. इसी तरह किराना, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और एक्सेसरीज और होम एंड किचन एसेंशियल पर, यूजर 250 रुपये के न्यूनतम ऑर्डर पर 125 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं. यह ऑफर पूरे भारत में लागू है और 31 अक्टूबर तक वैध है. इसके अलावा, कंपनी 1,000 रुपये और उससे अधिक मूल्य के इलेक्ट्रॉनिक्स पर 10 फीसदी की छूट दे रही है.

ये भी पढ़ें– Israel-Palestine War: भीषण जंग के बीच Air India का बड़ा फैसला, 14 अक्टूबर तक कैंसिल की इजराइल के लिए फ्लाइट

ओएनडीसी नेटवर्क पर लाइव होने वाली पहली कंपनी है Paytm
पेटीएम ओएनडीसी नेटवर्क पर लाइव होने वाली पहली कंपनी है और उसने पीईपीएल द्वारा संचालित पेटीएम ऐप पर पेटीएम से ओएनडीसी नेटवर्क लॉन्च किया.

पीईपीएल के प्रवक्ता ने कहा, “ओएनडीसी नेटवर्क पर सबसे लोकप्रिय बायर ऐप के रूप में हम यूजर्स को टॉप ब्रांडों पर शानदार ऑफर के साथ उनके ऑनलाइन रिटेल अनुभव को नया रूप देते हुए, निर्बाध रूप से खरीदारी करने में सक्षम बनाते हैं. इस सुपर सेवर वीकेंड डिस्काउंट सेल के साथ हमारा लक्ष्य अपने यूजर्स को किफायती कीमतों पर विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट्स पेश करना है.”

ये भी पढ़ें– देश में बिजली की खपत बढ़ी, पहले छह महीने में Power Consumption 8 फीसदी बढ़कर 847 बिलियन यूनिट हुई

क्या है ONDC
ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स यानी ओएनडीसी एक सरकारी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है. इसकी शुरुआत सितंबर 2022 में हुई, जो लोगों को फूड समेत अन्य जरूरत का सामान सस्ते दामों पर उनके घर तक मुहैया कराता है. फिलहाल ओएनडीसी का कोई ऐप नहीं है. ऐसे में आप Paytm, MagicPin या Pincode जैसे ऐप पर जाकर ओएनडीसी सर्च कर सकते हैं. बेंगलुरु में लॉन्च होने के बाद से ओएनडीसी ने दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, कांचीपुरम, हैदराबाद, बागलकोट और लखनऊ तक अपनी मौजूदगी का विस्तार किया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top