All for Joomla All for Webmasters
समाचार

जयपुर से पुष्कर तक, सर्दियों में घूमें रंगीलो राजस्थान, 10 दिनों के पैकेज के लिए बस इतना है किराया

rajasthan_tour

IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी एक बेहद शानदार और किफायती टूर पैकेज लेकर आया है, जिसमें आपको राजस्थान घूमने का मौका मिलेगा. आइए जानते हैं पैकेज से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल.

ये भी पढ़ें– RBI New Rule: 1 द‍िसंबर से लागू हो जाएगा प्रॉपर्टी के पेपर्स से जुड़ा नया न‍ियम, RBI ने द‍िया आदेश

कोलकाता. टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) समय-समय पर टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. अगर आप दिसंबर के महीने में राजस्थान की यात्रा करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है. कोलकाता के लोगों के लिए आईआरसीटीसी ने राजस्थान के भ्रमण के लिए टूर पैकेज की घोषणा की है. इस पैकेज में आपको राजस्थान की खूबसूरत लोकेशंस विजिट कराई जाएंगी. इस पैकेज के दौरान जयपुर, उदयपुर, माउंट आबू, जोधपुर, सैम डेजर्ट, जैसलमेर और पुष्कर घूमाया जाएगा. चलिए देर ना करते हुए आपको बताते हैं आईआरसीटीसी के इस जबरदस्त टूर पैकेज के बारे में

आईआरसीटीसी ने इस पैकेज की घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट से की है. यह पूरी यात्रा 9 रात और 10 दिनों की होगी. इस पैकेज की शुरुआत कोलकाता एयरपोर्ट से 23 दिसंबर, 2022 को होगी. इस पैकेज में आपको खाने-पीने और ठहरने की चिंता करने की जरूरत नहीं है. इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें–तीन सरकारी कंपन‍ियों के भव‍िष्‍य पर जल्‍द होगा फैसला! इस तारीख को होगी हाई लेवल मीटिंग

टूर पैकेज की मुख्य बातें
पैकेज का नाम- Christmas Special Shades of Royal Rajasthan (EHA017H)
डेस्टिनेशन कवर- जयपुर, उदयपुर, माउंट आबू, जोधपुर, सैम डेजर्ट, जैसलमेर और पुष्कर
मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर
टूर की अवधि- 10 दिन/9 रात
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
क्लास- कंफर्ट
प्रस्थान की तारीख- 23 दिसंबर, 2023

ये भी पढ़ें–PPF Account: SBI ग्राहकों के ल‍िए PPF अकाउंट से जुड़ा अपडेट, खत्‍म हुई टेंशन; ऑनलाइन होगा यह काम

मिलेंगी यह सर्विस
टूर पैकेज के लिए टैरिफ पैसेंजर द्वारा चुनी गई ऑक्यूपेंसी के मुताबिक होगा. पैकेज की शुरुआत 52,860 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी. कंफर्ट क्लास में ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 52,860 रुपये है. डबल ऑक्यूपेंसी में प्रति व्यक्ति 54,930 रुपये चुकाने होंगे. वहीं सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 71,340 रुपये है. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 46,470 रुपये और 2 से 4 साल के बच्चे के लिए बिना बेड का 44,230 रुपये चार्ज है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top