All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

क्रेडिट कार्ड के कर्ज के बोझ तले दबते जा रहे हैं, तो यहां जान लीजिए इससे बचने के तरीके

sbi_bpcl_credit_card

आज के समय में क्रेडिट कार्ड लोगों की जरूरत बनता जा रहा है. पिछले कुछ समय से इसका इस्‍तेमाल बहुत तेजी से बढ़ा है. लेकिन क्रेडिट कार्ड समय पर आपके लिए मददगार बनता है, तो जरा सी चूक पर आपके लिए परेशानी भी बन सकता है.

ये भी पढ़ें– कोई नहीं कर पाएगा आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल, इस तरह कर दें Lock

अगर आप क्रेडिट कार्ड के लोन को समय से नहीं चुका पाते तो कर्ज का बोझ तेजी से बढ़ सकता है, इसका कारण है कि समय से भुगतान न करने पर कंपनियां इस पर पेनल्टी के तौर पर ज्‍यादा ब्‍याज वसूलती हैं. इतना ही नहीं, क्रेडिट कार्ड के कर्ज का बोझ बढ़ने से आपकी क्रेडिट रेटिंग को काफी नुकसान पहुंच सकता है. इस स्थिति से बचने के लिए यहां जा‍न लीजिए क्रेडिट कार्ड के कर्ज से बचने के तरीके.

 क्रेडिट कार्ड का बैलेंस कम करें

क्रेडिट कार्ड के बेलेंस को हमेशा कम रखे ताकी इसके जरिए आप क्रेडिट कार्ड पर जो ब्याज देते हैं उसे कम किया जा सके. इससे आपके हर महिने पैसे भी बच जाएंगे. बता दें कि पेमेंट करने के लिए महीने के आखिर का इंतजार न करें क्योंकि बकाया बैलेंस जितना ज्यादा होगा, आपको उतना ज्यादा ब्याज देना होगा. इस नियमित रूप से चुकाई रकम से आप बकाया बैलेंस कम कर सकते हैं.  

ये भी पढ़ें– IOCL में 1720 पदों पर निकली भर्ती, जानिए सैलरी और योग्यता

कर्ज हो तो जल्द चुका लें

ज्यादातर क्रेडिट कार्ड में हर महीने 5% पेमेंट करना जरूरी होता है और इसके बाद  बाकी का बैलेंस अगले महीने के बिल में शामिल हो जाता है और उस पर ब्याज लगता रहता है. बता दें कि वैसे तो इस पर 4% का इंटरेस्ट चार्ज किया जाता है लेकिन इससे भी आप कर्ज के बोझ तले दब सकते हैं. इसे जल्द से जल्द चुका लें और कर्ज से बच जाएं.

EMI के जरिए करें शॉपिंग

कई बार कोई बड़ा सामान लेते हैं तो उसका भी पेमेंट क्रेडिट कार्ड के जरिए ही करते हैं लेकिन इससे कार्ड पर लगने वाला कुल ब्याज बहुत ज्यादा हो सकता है. ऐसे में अपनी क्रेडिट कार्ड कंपनी में EMI फैसिलिटी चुनकर उस पेमेंट को EMI में बदल सकते हैं, जिससे खरीदारी पर लगने वाले इंटरेस्ट को कम किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: जारी हुईं पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें, आपके शहर में घटे या बढ़े दाम? जानिए नए रेट

 क्रेडिट कार्ड बैलेंस को एक जगह ट्रांसफर करें

अगर आपके पास कम इंटरेस्ट रेट वाला कार्ड है तो अपने पहले कार्ड के बैलेंस को दूसरे कार्ड में ट्रांसफर कर लें, लेकिन उससे पहले आपको प्रोसेसिंग फीस और बाकी के चार्जेज के बारे में जानना होगा, साथ ही सभी बैलेंस को एक जगह ट्रांसफर करना चाहिए. ये काम आप तब करें जब आप एक कार्ड का बैलेंस नहीं चुका पा रहे हों.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top