All for Joomla All for Webmasters
बिहार

Bihar Tourism: बिहार आने वाले जापानी पर्यटकों को मिलेंगी खास सुविधाएं, पर्यटन सचिव ने दी जानकारी

बिहार में जापान से आए पर्यटकों को खास सुविधा देने की तैयारी की जा रही है। यह बात पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने जापान के सबसे बड़े ट्रैवेल शो जाटा-2023 में जापानी पर्यटकों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हमने हेल्पलाइन भी बनाया है ताकि पर्यटकों को सुविधा प्राप्त करने में कठिनाई नहीं हो।

ये भी पढ़ें– Business Idea: ये चीज खिलाकर कमा सकते हैं हजारों रुपये महीना, अभी शुरू कर दें ये बिजनेस, लोगों की लग जाएगी भीड़

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार आने वाले जापानी पर्यटकों को खास सुविधाएं मिलेंगी। पर्यटन विभाग ने न केवल जापानी भाषा में ब्राशर प्रकाशित किया है, बल्कि गाइडों को भी जापानी भाषा में प्रशिक्षित कर दक्ष बनाया है। इन सभी की बुद्ध सर्किट से जुड़े पर्यटन केंद्रों पर तैनाती की गई है। ये बातें पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने जापान के सबसे बड़े ट्रैवेल शो जाटा-2023 में जापानी पर्यटकों को संबोधित करते हुए कही।

जापानियों को बिहार आने का निमंत्रण

उन्होंने जापानियों को बिहार आने का आमंत्रण देते हुए कहा कि आप बिहार में पर्यटन के लिए आएं और राज्य की अद्वितीय सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक स्थलों और आफबीट पर्यटन केंद्रों की सैर करें। पर्यटन विभाग आपको कई खास सुविधाएं मुहैया करा रहा है। हमने हेल्पलाइन भी बनाया है, ताकि पर्यटकों को सुविधा प्राप्त करने में कठिनाई नहीं हो।

ये भी पढ़ें–Vodafone Idea की दूसरी टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने की तैयारी, 5G नेटवर्क के लिए उठाया जाएगा ये स्टेप

उन्होंने बिहार पवेलियन पहुंचे पर्यटकों से कहा कि बिहार में रामायण सर्किट, सूफी सर्किट, बौद्ध सर्किट, जैन सर्किट के साथ हेरिटेज, कल्चर और इको-टूरिज्म से जुड़े महत्वपूर्ण स्थल आपका इंतजार कर रहे हैं। पर्यटन विभाग के पदाधिकारियों केशरी कुमार व अभिजीत कुमार के द्वारा पर्यटन उद्योग से जुड़े निवेशकों और हितधारकों को बिहार में पर्यटन, कार्यक्रम, नीतियों की जानकारी दी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top