All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Mukesh Ambani के बच्चों ने Elon Musk की बढ़ाई टेंशन! जानकर आप भी कहेंगे- क्या दिमाग लगाया है…

mukesh-ambani

IMC 2023 में रिलायंस ने देश की पहली सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस Jio Space Fiber को लॉन्च कर दिया. यह सर्विस भारत के उन जगहों पर इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड करेगी, जहां अभी भी इंटरनेट उपलब्ध नहीं है. जियो स्पेस फाइबर ने बता दिया है कि कैसे भारत में इंटरनेट कनेक्टिविटी में बड़ा बदलाव आया है. जियो की इस सर्विस की तुलना एलन मस्क के Starlink से होने लगी है, जो दुनिया के रिमोट एरियाज में लो-कॉस्ट इंटरनेट प्रोवाइड करता है. IMC 2023 में मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ने पीएम मोदी को इसका ट्रायल भी दिया था.

ये भी पढ़ें–ATF Price Cut: जेट फ्यूल की कीमतों में हुई कटौती, जानें क्या सस्ता हो जाएगा हवाई सफर

अंबानी की रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड ने जियोस्पेस फाइबर सैटेलाइट बेस्ड गीगाबिट ब्रॉडबैंड सर्विस को शुरू किया है तो वहीं मस्क की स्पेसएक्स का स्टारलिंक है, जो एक सैटेलाइट इंटरनेट सेवा है. दोनों दूरदराज और जहां इंटरनेट नहीं हैं वहां हाई स्पीड इंटरनेट प्रोवाइड करने का वादा करती हैं. लेकिन दोनों में अंतर है. आइए जानते हैं डिटेल में…

JioSpace Fiber vs Starlink

ये भी पढ़ें– 7th Pay Commission: त्‍योहार पर उपहार! व‍िस चुनाव के बीच इस राज्‍य में सरकारी कर्मचार‍ियों की बढ़ी सैलरी

जिओस्पेस फाइबर और स्टारलिंक दोनों सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं हैं, लेकिन वे अलग-अलग ऑर्बिटिंग सैटेलाइट्स का उपयोग करती हैं. जिओस्पेस फाइबर मीडियम अर्थ ऑर्बिट (एमईओ) सैटेलाइट्स का उपयोग करता है, जबकि स्टारलिंक लो अर्थ ऑर्बिट (एलईओ) सैटेलाइट्स का उपयोग करता है.

MEO सैटेलाइट्स से 2,000 से 12,000 किलोमीटर ऊपर स्थित होते हैं. वे एलईओ उपग्रहों की तुलना में अधिक ऊंचाई पर होते हैं, जिसका अर्थ है कि वे एक बड़े क्षेत्र को कवर करते हैं. LEO सैटेलाइट्स पृथ्वी से 160 से 2,000 किलोमीटर ऊपर स्थित होते हैं.

ये भी पढ़ें– 750 दिन की FD पर 9.21% तक ब्याज, यह बैंक लेकर आया तगड़ा ऑफर

वे एमईओ उपग्रहों की तुलना में अधिक निकट होते हैं, जिसका अर्थ है कि वे तेज होते हैं. जियोस्पेस फाइबर की तुलना में स्टारलिंक को थोड़ा लेटेंसी एडवांटेज है, जबकि जियोस्पेस फाइबर की गति और कवरेज बेहतर होने की उम्मीद है.

JioSpace Fiber vs Starlink speed

उम्मीद है कि JioSpace Fiber 100Mbps तक की स्पीड ऑफर करेगा तो वहीं Starlink 1Gbps तक की स्पीड देता है. लेकिन बता दें यह सिर्फ एक थियोरेटिकल स्पीड है. एक्चुअल स्पीड लोकेशन, मौमस की स्थिति और नेटवर्क पर डिपेंड करेगी. 

JioSpace Fiber vs Starlink coverage

ये भी पढ़ें–अच्‍छी खासी सैलरी लेकिन माइनस में है Cibil Score, क्‍या अब नहीं मिलेगा लोन! क्‍या है इसे बढ़ाने का तरीका? जानिए स‍बकुछ

JioSpace Fiber फिलहाल चार लोकेशन्स पर है. एक गिर गुजरात, दूसरा कोरबा छत्तीसगढ़, तीसरा नाबारंगपुर ओडिशा और चौथा ओएनजीसी जोरहाट, आसाम में स्थित है. वहीं स्टारलिंक कई देशों में पहुंच चुका है. वो US, यूरोप, न्यूजीलैंड, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अमेरिका, एशिया, अफ्रीका में मौजूद है. यह 2023 के आखिर तक और भी कई देशों तक पहुंचेगा. कथितौर पर स्टारलिंक भारत में भी आने की प्लानिंग बना रहा है, लेकिन इसको लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है. 

बता दें, इसी साल जून में एलन मस्क ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और भारत में स्टारलिंक को लाने की महत्वाकांक्षा व्यक्त की. उन्होंने कहा कि यह नेटवर्क गांवों में या जहां इंटरनेट नहीं है, वहां मददगार साबित हो सकता है. 

JioSpace Fiber vs Starlink price

JioSpace Fiber की कीमत का अब तक कुछ पता नहीं चला है. जियो ने कहा है कि इसका प्लान काफी किफायती होगा. स्टारलिंक के प्लान्स 120 डॉलर (करीब 10 हजार रुपये) से शुरू होती है और डिश के इंस्टॉलेशन के साथ $599 (करीब 50 हजार रुपये) कीमत है. 

ये भी पढ़ें– बगैर रिस्‍क कुछ सालों में तैयार हो जाएगा मोटा फंड, बस FD कराते समय आजमानी होगी ये आसान सी ट्रिक

जियो ने किया बड़ा खेल

स्टारलिंक के कदम रखने से पहले जियो भारत में JioSpace Fiber ला चुका है. भारतीयों के लिए जियो भरोसेमंद कंपनी है और अधिकतर लोग जियो का इस्तेमाल करते हैं. वहीं स्टारलिंक अगर भारत आती है तो उसका सीधा-सीधा मुकाबला जियो से होगा. जियो भी जियोस्पेस फाइबर लाकर स्टारलिंक से मुकाबला करने के लिए तैयार बैठा है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top