All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

Azam Khan को योगी सरकार ने दिया एक और बड़ा झटका, जौहर ट्रस्ट को दी गई Rs 100 करोड़ की जमीन वापस ली जाएगी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल (Uttar Pradesh Cabinet) ने आज मंगलवार को जेल में बंद समाजवादी पार्टी (SP) के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) के मौलाना मुहम्मद अली जौहर ट्रस्ट को चंद रुपए में लीज पर दी गई जमीन को वापस लेने का फैसला किया है. योगी सरकार का यह कदम आजम खान के लिए एक और बड़ा झटका है.

आजम खान के संरक्षण वाले मौलाना मुहम्मद अली जौहर ट्रस्ट (Maulana Muhammad Ali Jauhar Trust) को वर्ष 2012 में करोड़ों रुपये की 41 हजार वर्ग फुट से ज्यादा जमीन को पट्टे पर दी दिया गया था. योगी सरकार ने शर्तों का उल्लंघन करने के आरोप में इस जमीन को वापस लेने के प्रस्ताव पर आज मुहर लगा दी. राज्य सरकार का यह फैसला जाली जन्म प्रमाणपत्र मामले में इस वक्त जेल में बंद आजम खां के लिए एक और बड़ा झटका है.

ये भी पढ़ें–अच्‍छी खासी सैलरी लेकिन माइनस में है Cibil Score, क्‍या अब नहीं मिलेगा लोन! क्‍या है इसे बढ़ाने का तरीका? जानिए स‍बकुछ

जमीन विश्वविद्यालय के लिए दी गई थी, लेकिन सपा का कार्यालय बनाया गया

प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए इस अहम फैसले की जानकारी देते हुए कहा, ”रामपुर में मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट को पट्टे पर दी गई 41,181 वर्ग फुट जमीन जिन शर्तों के आधार पर आवंटित की गई थी, उनका उल्लंघन किया गया. खास तौर से यह जमीन विश्वविद्यालय के विस्तार के लिए दी गई थी, लेकिन उस पर एक राजनीतिक दल (सपा) का कार्यालय बना दिया गया, इसलिए मंत्रिमंडल ने वह भूमि अब वापस लिए जाने का निर्णय लिया है.” उन्होंने कहा, ”वर्ष 2012 में यह भूमि मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट को 100 रुपये वार्षिक की दर से 30 वर्ष के लिए पट्टे पर दी गई थी. अब मुर्तजा उच्चतर माध्यमिक स्कूल का भवन और जमीन वापस लेते हुए इसका स्वामित्व माध्यमिक शिक्षा विभाग को देने का प्रस्ताव मंत्रिमंडल ने मंजूर कर लिया है.”

मौलाना मुहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के विस्तार के लिए पट्टे पर दिया गया था

ये भी पढ़ें– 7th Pay Commission: त्‍योहार पर उपहार! व‍िस चुनाव के बीच इस राज्‍य में सरकारी कर्मचार‍ियों की बढ़ी सैलरी

सूत्रों के मुताबिक, वर्ष 2012 में तत्कालीन कैबिनेट मंत्री आजम खां ने रामपुर के तोपखाना मार्ग स्थित पुराने मुर्तजा स्कूल भवन और जमीन को जौहर ट्रस्ट के नाम 100 रुपये प्रतिवर्ष की दर पर 30 वर्षों के लिए आवंटित करा लिया था. आरोप है कि इस जमीन को मौलाना मुहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के विस्तार के लिए पट्टे पर दिया गया था, लेकिन इस पर आजम खां का कार्यालय ‘दारूल अवाम’ बनाया गया, जहां से सपा की स्थानीय राजनीतिक गतिविधियों का संचालन होता था. इसके अलावा इसी जमीन के एक हिस्से में रामपुर पब्लिक स्कूल स्थापित किया गया. मंत्रिमंडल के इस फैसले के बाद दोनों भवनों को खाली कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें– 750 दिन की FD पर 9.21% तक ब्याज, यह बैंक लेकर आया तगड़ा ऑफर

विधायक आकाश सक्सेना ने मुख्यमंत्री योगी से शिकायत की थी

रामपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा विधायक आकाश सक्सेना ने जमीन आवंटन की शर्तों का उल्लंघन किए जाने की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की थी. सक्सेना ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट के पट्टा विलेख के बिंदु संख्या-7 में साफ तौर पर लिखा है कि आवंटित जमीन पर एक वर्ष के अंदर विश्वविद्यालय के संचालन के लिए निर्माण कराया जाएगा. इसके अलावा किसी अन्य काम के लिए उस भूमि का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. अगर ऐसा होता है, तो वह पट्टा निरस्त हो जाएगा. उन्होंने इस बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की थी.

जौहर ट्रस्ट को  100 करोड़ रुपये की जमीन 100 रुपये सालाना लीज पर दी गई थी

ये भी पढ़ें– बगैर रिस्‍क कुछ सालों में तैयार हो जाएगा मोटा फंड, बस FD कराते समय आजमानी होगी ये आसान सी ट्रिक

मुख्यमंत्री ने इस मामले की जांच के आदेश दिए थे, जिसके बाद जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने एक समिति से इसकी जांच कराई थी. उन्होंने कहा कि जांच में सभी आरोप सही पाए गए और इसके बाद जिलाधिकारी ने पट्टा निरस्त करने की सिफारिश की थी. सक्सेना ने कहा कि आजम खां के संरक्षण वाले जौहर ट्रस्ट को दी गई जमीन की कीमत करीब 100 करोड़ रुपये है, जिसे तत्कालीन सपा सरकार ने महज 100 रुपये सालाना पर खां के ट्रस्ट को आवंटित कर दिया था. मुहम्मद अली जौहर ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष और मौलाना मुहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति आजम खां अपने बेटे अब्दुल्ला आजम के जाली जन्म प्रमाणपत्र के मामले में सात साल की सजा के तहत इस वक्त सीतापुर जेल में बंद हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top