All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

Delhi AQI: दिल्ली में प्रदूषण का कहर! आज से स्कूल बंद, मेट्रो लगाएगी अधिक फेरे, ग्रैप-3 लागू होने पर क्या-क्या पाबंदी, 10 प्वाइंट

city_pollution

Delhi Air Pollution (AQI) Today: प्रदूषण के बढ़ते स्तर के मद्देनजर दिल्ली के सभी सरकारी और निजी प्राथमिक विद्यालय अगले दो दिन तक बंद रहेंगे. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर इस सीजन में पहली बार गुरुवार को ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया. दिल्ली और पड़ोसी शहरों में अधिक से अधिक लोगों को सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करने के वास्ते दिल्ली मेट्रो की ट्रेन तीन नवंबर से 20 अतिरिक्त फेरे लगाएंगी.दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में पहुंचने के बाद कई कदम उठाए गए हैं.

ये भी पढ़ेंबुलाती है पर जाने का नहीं..अमेजन ने पहले कर्मचारी को निकाला, अब फिर जॉब देने को तैयार, बंदे ने दिखा दिया आईना

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal ) ने गुरुवार रात घोषणा की कि वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर के मद्देनजर दिल्ली के सभी सरकारी और निजी प्राथमिक विद्यालय अगले दो दिन तक बंद रहेंगे. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर इस सीजन में पहली बार गुरुवार को ‘गंभीर’ (Severe) श्रेणी में पहुंच गया. वैज्ञानिकों ने अगले दो हफ्ते में प्रदूषण और बढ़ने का अनुमान जताया है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि ‘प्रदूषण के बढ़ते स्तर के मद्देनजर, दिल्ली के सभी सरकारी और निजी प्राथमिक विद्यालय अगले दो दिन तक बंद रहेंगे. वहीं दिल्ली नगर निगम (MCD) ने एक अलग आदेश में कहा कि उसके स्कूलों में कक्षाएं अगले दो दिनों तक नहीं चलेंगी. दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में पहुंचने के बाद उठाए गए कदमों के बारे में 10 बड़े अपडेट ये हैं:

दिल्ली और पड़ोसी शहरों में अधिक से अधिक लोगों को सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करने के वास्ते दिल्ली मेट्रो की ट्रेन तीन नवंबर से 20 अतिरिक्त फेरे लगाएंगी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

ये भी पढ़ें Zika Virus: जीका वायरस से हाई अलर्ट पर बेंगलुरु, 30 गर्भवती महिलाओं, 7 लोगों के सैंपल की जांच, निगरानी शुरू

डीएमआरसी ने एक बयान में कहा कि दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए जीआरएपी का तीसरा चरण लागू होने के मद्देनजर, डीएमआरसी कल यानी तीन नवंबर 2023 (शुक्रवार) से अपने नेटवर्क पर ट्रेन के 20 अतिरिक्त फेरे लगवाएगी.

दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गुरुवार को शाम पांच बजे 402 पर था. जिसके बाद केंद्र के प्रदूषण नियंत्रण आयोग ने चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (GRAP) का तीसरा चरण लागू किया. जीआरएपी सर्दी के मौसम के दौरान दिल्ली-एनसीआर में लागू किया जाता है.

एमसीडी ने कहा कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के आदेश के मुताबित यह फैसला लिया गया है कि दिल्ली-NCR और आसपास के इलाकों में सभी एमसीडी और एमसीडी सहायता प्राप्त स्कूलों में तीन और चार नवंबर को ऑनलाइन माध्यम से कक्षाएं संचालित की जाएंगी. हालांकि, शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए स्कूल खुले रहेंगे.

दिल्ली के 37 निगरानी स्टेशन में से कम से कम 18 में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया. पंजाबी बाग (439), द्वारका सेक्टर-8 (420), जहांगीरपुरी (403), रोहिणी (422), नरेला (422), वजीरपुर (406), बवाना (432), मुंडका (439), आनंद विहार (452) और न्यू मोती बाग (406) सहित शहर के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया .

ये भी पढ़ेंभारत की ओर बढ़ रही मुसीबत, इजरायल-हमास जंग को लेकर वर्ल्ड बैंक की चेतावनी, दुनियाभर पर होगा असर

जिन क्षेत्रों में एक्यूआई 400 के स्तर को पार कर गया है, उनमें आनंद विहार (450), बवाना (452), बुराड़ी क्रॉसिंग (408), द्वारका सेक्टर 8 (445), जहांगीरपुरी (433), मुंडका (460), एनएसआईटी द्वारका (406) , नजफगढ़ (414), नरेला (433), नेहरू नगर (400), न्यू मोती बाग (423), ओखला फेज 2 (415), पटपड़गंज (412), पंजाबी बाग (445), आर के पुरम (417), रोहिणी ( 454), शादीपुर (407) और वज़ीरपुर (435) शामिल हैं.

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण पैनल ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में गैर-जरूरी निर्माण गतिविधि पर प्रतिबंध लगा दिया है. जिसमें गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम शामिल हैं. शहर में डीजल ट्रकों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गयी है.

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तीसरे चरण को लागू करने पर चर्चा के लिए शुक्रवार को एक बैठक बुलाई है. उन्होंने बताया कि जीआरएपी के तीसरे चरण को प्रभावी ढंग से लागू करने पर चर्चा के लिए शुक्रवार को दोपहर 12 बजे सभी संबंधित विभागों की बैठक बुलाई गई है.

रविवार को पंजाब में खेतों में पराली जलानो की घटनाओं में 740 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई. पूरे राज्य में पराली जलाने की 1,068 घटनाएं दर्ज की गईं, जो मौजूदा कटाई के मौसम में एक दिन में सबसे अधिक हैं. पराली जलाने की घटनाओं को उपग्रह चित्रों में भी देखा गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top