All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

अब फ्रॉड केस में कोर्ट में पेश हुए डोनाल्ड ट्रंप, जज को ही खूब सुना दी खरी-खोटी, बोले- आनी चाहिए शर्म

Donald Trump News: धोखाधड़ी से संबंधित मुकदमे में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को न्यूयॉर्क की अदालत में बयान दर्ज कराया. ट्रंप ने ऊंची आवाज में कहा, उनके बगल में बैठे जज ‘पक्षपातपूर्ण’ हैं, अदालत ‘धोखाधड़ी’ है.

न्यूयॉर्क: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) धोखाधड़ी से संबंधित मुकदमे में सोमवार को न्यूयॉर्क की अदालत में बयान दर्ज कराने के लिए पहुंचे. वहां उन्होंने जज के साथ बहस की और उन पर मुकदमा करने वाले राज्य के अटॉर्नी जनरल की आलोचना की. उन्होंने अपने धन का बचाव करने के लिए अपने नागरिक धोखाधड़ी मुकदमे में गवाह के रुख का इस्तेमाल किया और एक ऐसे मामले पर हमला बोला जो उनके रियल एस्टेट साम्राज्य को खतरे में डालता है.

ये भी पढ़ेंNepal Earthquake: आधी रात को नेपाल में भूकंप ने मचाया कहर, 129 लोगों की गई जान; जानें कहां हुई कितने लोगों की मौत

न्यूज एजेंसी AP के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति की तीखी गवाही ने जज को चेतावनी देने के लिए प्रेरित किया और जज ने कहा ‘यह कोई राजनीतिक रैली नहीं है.’ वहीं ट्रंप ने इसे ‘राजनीतिक विच हंट’ कहा और कहा कि ‘धोखाधड़ी अदालत पर है, मुझ पर नहीं.’ मार-ए-लागो संपत्ति मूल्यांकन के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा ‘यहां क्या हो रहा है, ऐसी चीज़ कैसे चल सकती है? यह अपमानजनक है. यह एक राजनीतिक विच हंट है और मुझे लगता है कि उन्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए.’

ये भी पढ़ें Israel Hamas War: गाजा में शरणार्थी कैंप पर इजरायली हमले में 30 से अधिक की मौत, US पर बिफरे अरब देश- 10 बड़े अपडेट्स

जज आर्थर एंगोरोन ने ट्रंप के वकील से कहा कि आपके मुवक्किल के जवाब गैर-उत्तरदायी होने के साथ ही दोहराव वाले हैं. ट्रंप बार-बार जज एंगोरोन और न्यूयार्क के अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स पर राजनीतिक पूर्वाग्रह का आरोप लगाते रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन है कि जज एंगोरोन उनके खिलाफ फैसला सुनाएंगे. सही तरीके से सुनवाई नहीं हो रही है.

ये भी पढ़ें ईरान की जेल में कैद नरगिस मोहम्मदी ने शुरू की भूख हड़ताल, नोबेल शांति पुरस्कार 2023 की हैं विजेता

ट्रंप पर क्या हैं आरोप
गौरतलब है कि ट्रप पर आरोप है कि उनकी संपत्ति कई गुना बढ़ी है. ट्रंप, उनके बेटों एरिक और डोनाल्ड जूनियर पर व्यापारिक सौदों और ऋणों के लिए अपनी संपत्ति के मूल्य को बढ़ाकर दिखाने और बैंकों और बीमाकर्ताओं को धोखा देने का आरोप लगाया गया है. यह आपराधिक मुकदमा नहीं है, इस कारण दोषी साबित होने पर उन्हें जेल नहीं जाना होगा. लेकिन व्हाइट हाउस में उनकी वापसी की राह मुश्किल हो जाएगी. दोषी पाए जाने पर उनपर 25 करोड़ डॉलर का जुर्माना भी लगाया जा सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top