All for Joomla All for Webmasters
समाचार

MCD कर्मचारियों के ल‍िए आई गुड न्‍यूज, दिवाली पर आज होगा बोनस का ऐलान

Money

Diwali Bonus News: द‍िल्‍ली सरकार बाद एमसीडी कर्मचार‍ियों के ल‍िए भी गुड न्‍यूज आ रही है. एमसीडी भी अपने कर्मचारियों को द‍िवाली ग‍िफ्ट के रूप में बोनस देने का ऐलान करेगी.

ये भी पढ़ेंदिवाली से पहले सरकार बांट रही ‘भारत आटा’, बाजार भाव से बहुत सस्ता, 10-30 किलो के पैकेट, जानिए कहां से खरीदें

उम्‍मीद की जा रही है बोनस से जुड़ी यह घोषणा मंगलवार (7 नवंबर) को की जा सकती है. इस ऐलान से करीब 57000 कर्मचारियों को फायदा होगा. इससे पहले द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल ने सरकारी कर्मचार‍ियों के लिए बोनस की घोषणा की थी.

80000 कर्मचारियों को बोनस का फायदा

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकारी कर्मचारियों के ल‍िए बोनस का ऐलान क‍िया था.

ये भी पढ़ें– Mahadev App तो कर दिया बैन, ‘सुसाइड वाले एप्लिकेशन’ कब होंगे बंद?

सीएम की घोषणा के आधार पर ग्रुप बी के नॉन-गजटेड अध‍िकार‍ियों और ग्रुप सी के कुल 80 हजार कर्मचारियों को बोनस का फायदा म‍िलेगा. मुख्‍यमंत्री ने X (ट्विटर) पर वीडियो जारी करते हुए कहा था ‘दिल्ली सरकार के सभी कर्मचारी मेरा परिवार हैं, त्योहारों के इस महीने में हमने दिल्ली सरकार के कर्मचारियों को 7000 रुपये का बोनस देने का ऐलान किया है.’

केजरीवाल ने यह भी बताया था क‍ि द‍िवाली पर बोनस देने में सरकार की तरफ से 56 करोड़ रुपये का खर्च क‍िया जाएगा. प्रत्‍येक कर्मचारी को 7000 रुपये के ह‍िसाब से बोनस का भुगतान क‍िया जाएगा.

ये भी पढ़ें– दिवाली से पहले मोदी सरकार की नई सौगात, 27.50 रुपये किलो बेच रही ‘भारत आटा’, जानें कहां से खरीद सकेंगे आप

उन्‍होंने यह भी बताया क‍ि ग्रुप बी, नॉन गैजेटेड और ग्रुप सी के कर्मचारियों ने हमारी दिल्ली को सपनों की दिल्ली बनाने में बहुत योगदान दिया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top