All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

HDFC बैंक ने इन लोन्स पर ब्याज दरों में की बढ़ोतरी, यहां चेक करें डीटेल्स

HDFC

एचडीएफसी बैंक ने कुछ चुनिंदा समयावधि के लोन्स पर एमसीएलआर रेट्स में बढ़ोतरी की है.

HDFC बैंक ने कुछ चुनिंदा टेन्योर पर फंड-बेस्ड उधार दरों (MCLR) की बेंचमार्क मार्जिनल कॉस्ट में 5 आधार अंक तक की बढ़ोतरी की है. बढ़ी हुई दरें 7 नवंबर, 2023 से प्रभावी हो गई हैं.

ये भी पढ़ें– दिवाली पर ये बैंक अपने कर्मचारियों को मिठाई और ड्राई फ्रूट्स के साथ देंगे इतने हजार रुपये, चेक करें डीटेल्स

HDFC बैंक MCLR ताजा रेट्स

HDFC बैंक का MCLR 8.65% से 9.30% के बीच है. ओवरनाइट MCLR को 5 bps बढ़ाकर 8.60% से 8.65% कर दिया गया है. HDFC बैंक का एक महीने का MCLR 5 bps बढ़कर 8.65% से 8.70% हो गया है. तीन महीने की MCLR पिछले 8.85% से 5 आधार अंक अधिक 8.90% होगी.

HDFC बैंक सीनियर सिटिजन देखभाल एफडी

छह महीने की MCLR 9.10% से बढ़ाकर 9.15% कर दी गई. एक साल की MCLR, जो कई कंज्यूमर लोन्स से जुड़ी है, उनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है और 9.20% पर स्थिर हैं. 2-वर्षीय और 3-वर्षीय MCLR को क्रमशः 9.25% और 9.30% तक बढ़ा दिया गया है.

बता दें, पिछले अक्टूबर में, एक साल की अवधि के लिए फंड-आधारित लोन की सीमांत लागत 8.20% थी. इस महीने की दर बढ़ाकर 9.20% कर दी गई है.

ये भी पढ़ें– Credit Card पर इस एक ट्रिक से बचाएं हजारों रुपये, ज्यादा ब्याज भरने से मिल जाएगी छुट्टी; जानें कैसे

HDFC बैंक अन्य लोन ब्याज दरें

रीवाइज्ड बेस रेट 9.25% है और 25 सितंबर, 2023 से प्रभावी होगी. बेंचमार्क PLR – 25 सितंबर से 17.85% प्रति वर्ष प्रभावी होगी.

रेपो रेट और अन्य दरों को ध्यान में रखते हुए MCLR में हर महीने बदलाव किया जाता है. बैंकों को MCLR से नीचे लोन देने की अनुमति नहीं है.

गौरतलब है कि बैंकों को अब RBI द्वारा अक्टूबर 2019 में शुरू की गई नई लोन व्यवस्था के तहत होम लोन पर ली जाने वाली ब्याज दरों को किसी भी चयनित बाहरी बेंचमार्क से जोड़ना आवश्यक है. बैंक बाहरी बेंचमार्क पर स्प्रेड चार्ज करने के लिए स्वतंत्र हैं.

क्या होता है MCLR रेट

सीमांत निधि लागत आधारित उधार दर (MCLR) वह न्यूनतम उधार दर है, जिसके नीचे किसी बैंक को उधार देने की अनुमति नहीं है. MCLR ने कॉमर्शियल बैंकों के लिए लोन दरें निर्धारित करने के लिए पहले की आधार दर सिस्टम को प्रतिस्थापित कर दिया.

ये भी पढ़ें– पर्सनल लोन लेने से पहले लेंडर से कौन से सवाल पूछना चाहिए? ताकि न रहे कोई कन्फ्यूजन

MCLR और Repo रेट में क्या अंतर है?

जमा दरें, रेपो दरें, ऑपरेशनल कॉस्ट और कैश रिजर्व रेशियो बनाए रखने की लागत MCLR रेट निर्धारित करती है. आधार दर रेपो दर में किए गए बदलावों पर निर्भर नहीं है. एमसीएलआर रेपो रेट में किए गए बदलाव पर निर्भर है. एमसीएलआर दिए गए लोन की अवधि के अनुसार बदलता रहता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top