All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

इस देश पर टूटी कयामत! 900 भूकंप के बाद अब फूटा ज्वालामुखी, कागज की तरह टूटी सड़कें

Iceland Earthquake: आइसलैंड की प्रधानमंत्री कैटरिन जैकब्सडॉटिर ने लोगों से सुरक्षित जगह तलाश करने का अनुरोध किया है. दरअसल, रेक्जेन्स प्रायद्वीप में एक के बाद एक भूकंप की गतिविधियां नोटिस की गई हैं.

नई दिल्ली: दुनिया के कई देशों में भूकंप की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इसी कड़ी में आइसलैंड में आए लगातार भूकंप ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. फिल्मों में दिखाई जाने वाली तबाही की तरह आइसलैंड में मंजर नजर आ रहा है. सड़कें कागजों की टुकड़ों की तरह टूट गई हैं. आइसलैंड की प्रधानमंत्री ने कैटरिन जैकब्सडॉटिर ने लोगों से सुरक्षित जगह तलाश करने का अनुरोध किया है. दरअसल, रेक्जेन्स प्रायद्वीप में एक के बाद एक भूकंप की गतिविधियां नोटिस की गई हैं.

ये भी पढ़ेंचीन पर नेपाल ने कर दी ‘डिजिटल स्ट्राइक’, हेट स्पीच फैलाने वाला बताकर बैन किया टिकटॉक

उन्होंने डेली स्टार के हवाले से कहा, ‘ “जैसा कि हम सभी कल्पना कर सकते हैं, बहुत कम समय में लोगों को उनके घर छोड़ने के लिए कहना एक बड़ा निर्णय है. हम सभी महसूस करते हैं कि यह अनिश्चितता उन पर कितनी भारी पड़ेगी. लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एक जगह बनाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि निवासी इमारत में सबसे आवश्यक सामान ले सकें. आइसलैंडिक मौसम विज्ञान सेवा ने सोमवार (13 नवंबर) को मध्यरात्रि और दोपहर के बीच लगभग 900 भूकंपों का पता लगाया.

ये भी पढ़ेंइमरान की पत्नी बुशरा बीबी पर क्यों सख्त हुई पाक सरकार? NAB ने पूछताछ के लिए किया तलब, कहा- मिले हैं कई नए सबूत

नए कैप्चर किए गए फुटेज और फोटो उभरती दरारों को स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं. भूकंप ने फाग्राडल्सफजाल ज्वालामुखी के संभावित विस्फोट के बारे में विशेषज्ञों के बीच चिंता बढ़ा दी है.
यूरेशियन और उत्तरी अमेरिकी टेक्टोनिक प्लेटों के बीच स्थित, देश ने आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है.

ये भी पढ़ेंपूर्व PM नवाज शरीफ को बड़ी राहत, जब्त बंगले और मर्सिडीज वापस लौटाने का आदेश

मछली पकड़ने वाले समुदाय ग्रिंडाविक शहर को खाली करा लिया गया है, जिससे इसके 4,000 निवासियों को आवश्यक आपूर्ति जुटाने के लिए सोमवार को अस्थायी रूप से लौटने की अनुमति मिल गई है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए एक व्यक्ति ने कहा, “ऐसा लगता है कि यह फिल्म 2012 का दृश्य है”.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top