All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Cyber Fraud: 5 रुपये के चक्कर में गंवाएं 80000 रुपये, कहीं आपने भी तो नहीं कर दी ये गलती

cyber_crime

जरा सोचिए, आपने किसी डिलीवरी के लिए 5 रुपये की हैंडलिंग फीस दी हो और इसके चक्कर में आप हजारों रुपये गंवा दें, तो क्या होगा? साइबर फ्रॉड की एक घटना सामने आई है जिसमें ऐसा ही हुआ है। एक महिला ने ऑनलाइन सामान ऑर्डर किया था। वो प्रोडक्ट डिलीवर होने का इंतजार कर रही थी तभी उसे एक मैसेज मिला। यह मैसेज डिलीवरी बॉय की तरफ से था।

ये भी पढ़ेंरातों-रात करोड़पति हो गए इस बैंक के ग्राहक…बैंक ने ट्रांसफर किए 820 करोड़ रुपये, लेकिन फिर…

5 रुपये के चक्कर में उड़ गए 80,000 रुपये:

महिला को जो मैसेज मिला था उसमें लिखा था कि उसका पार्सल रेडी है लेकिन उसे 5 रुपये हैंडलिंग शुल्क देना होगा। मैसेज पढ़ते ही महिला ने 5 रुपये का भुगतान कर दिया। ऐसा करने से उसके अकाउंट से 80,000 रुपये उड़ गए। बता दें कि स्कैमर्स ने उसके डिलीवरी एड्रेस को वेरिफाई करने के लिए एक वेरिफिकेशन कॉल की थी। जब महिला ने लिंक का इस्तेमाल कर पेमेंट किया तो उसके अकाउंट से दो बार 40,000 रुपये काट लिए गए।

कैसे मिलती है स्कैमर्स को जानकारी?

इस तरह के मामले तो आम हैं लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर स्कैमर्स को पता कैसे चलता है कि विक्टिम से कैसे कॉन्टैक्ट करना है। इसके लिए हैकर्स के पास कई तरीके होते हैं। इसमें डाटा उल्लंघन भी शामिल है, जहां स्कैमर्स डार्क वेब से चुराया गया डाटा खरीदते हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया प्रोफाइल और व्हाइट पेज डायरेक्ट्रीज से भी डाटा को इक्ट्ठा किया जाता है।

ये भी पढ़ें रिजर्व बैंक ने लिया इस फाइनेंस बैंक पर बड़ा एक्शन, लोन बांटने पर लगाई रोक, ग्राहकों पर सीधा असर

इस तरह रहें सुरक्षित:

जो व्यक्ति आपको कॉल कर रहा है उसे वेरिफाई करें। किसी भी पेमेंट को करने से पहले कॉलर का नाम, कंपनी और कॉन्टैक्ट डिटेल्स को अच्छे से वेरिफाई करें। अगर आपको उनकी ऑथेंसिटी के बारे में किसी भी तरह का कोई शक होता है तो फोन डिस्कनेक्ट कर दें। इसके साथ ही उनकी आधिकारिक वेबसाइट या फोन नंबर का इस्तेमाल कर सीधे कूरियर सर्विस से कॉन्टैक्ट करें।

किसी भी अननोन लिंक पर क्लिक न करें। इसे लेकर को कई संस्थाओं और सरकार ने कई बार लोगों को आगाह किया है कि किसी भी अननोन लिंक पर बिना जानें पहचाने क्लिक न करें। आपको हमेशा लिंक को वेरिफाई करना चाहिए।

किसी भी अनधिकृत लेनदेन का पता लगाने के लिए अपनी बैंक डिटेल्स को लगातार रिव्यू करें। अगर आपको कई गलत ट्रांजेक्शन दिखती है तो उसे तुरंत बैंक को रिपोर्ट करें। ऐसे मामले में अकाउंट के पासवर्ड को भी बदल दें।

ये भी पढ़ें– World Cup 2023: फाइनल से पहले अहमदाबाद के होटल में एक रात का किराया ₹2 लाख के पार, फ्लाइट टिकट की कीमतें भी आसमान पर

सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर को हमेशा अपडेटेड रखें। मैलवेयर से बचाने के लिए अपनी डिवाइसेज पर एंटीवायरस और एंटी-मैलवेयर सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल रखें।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top