All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Infinix ला रहा सबसे किफायती और स्टाइलिश Smartphone! कूट-कूटकर मिल रहे हैं फीचर्स

संकेत मिलता है कि Infinix Note 40 Series दिसंबर में लॉन्च हो सकता है. इसी साल Infinix Note 40 Pro फो भी पेश हो सकता है. इस फोन को ब्लूटूथ SIG अथॉरिटी द्वारा सर्टिफाइड किया गया है. 

ये भी पढ़ेंOppo ने लॉन्च किया सबसे बेहतरीन डिजाइन वाला Smartphone! 30 हजार से कम में मिलेगा इतना कुछ

Infinix कई मार्केट्स में अपने नए फोन पेश कर रहा है. कंपनी ने कल ही यानी 23 नवंबर को Infinix Smart 8 HD की लॉन्च डेट की घोषणा की है. यह फोन 8 दिसंबर को लॉन्च होगा. Hot 40i, Hot 40 और Hot 40 Pro को कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर देखा गया है. अब संकेत मिलता है कि Infinix Note 40 Series दिसंबर में लॉन्च हो सकता है. इसी साल Infinix Note 40 Pro फो भी पेश हो सकता है. इस फोन को ब्लूटूथ SIG अथॉरिटी द्वारा सर्टिफाइड किया गया है. 

ये भी पढ़ेंदिलों पर राज करने आ रहा Vivo का गदर 5G Smartphone! कम कीमत में तगड़ी बैटरी और इतना कुछ

Infinix Note 40 Pro

Infinix Note 40 Pro के ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन के अनुसार, इसका मॉडल नंबर X6580 है और यह ब्लूटूथ 5.3 का समर्थन करता है. ब्लूटूथ एसआईजी प्रमाणीकरण आमतौर पर किसी डिवाइस के आधिकारिक लॉन्च से पहले आता है. इसका मतलब है कि Note 40 Pro का आधिकारिक लॉन्च शायद एक या दो महीने तक का समय ले सकता है.

ये भी पढ़ें बेस्ट सेल्फी कैमरा फोन्स: Samsung, Infinix, Vivo से लेकर Motorola है लिस्ट में शामिल

Infinix ने Infinix Note 30 सीरीज में बाईपास चार्जिंग और 68W तक फास्ट चार्जिंग जैसी सुविधाओं के साथ चार्जिंग क्षमताओं पर ध्यान केंद्रित किया है. nfinix Note 40 Pro में भी फास्ट चार्जिंग पर जोर देने की उम्मीद है.

Hot 40i में Unisoc T606 चिपसेट, HD+ डिस्प्ले, और 4 GB RAM होगी. Hot 40 में Helio G88 चिपसेट, FHD+ डिस्प्ले, और 8 GB RAM होगी. Hot 40 Pro में Helio G99 चिपसेट, FHD+ डिस्प्ले, और 8 GB RAM होगी. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top